Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Burger King Murder: अदालत ने आरोपित को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, गोलियों से भूनकर एक युवक की कर दी थी हत्या

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 08:25 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में कुछ दिन पहले एक युवक को गोलियों से भूनकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि हत्या की साजिश का पता लगाने के लिए आरोपी की रिमांड दी जाए। जिसे कोर्ट ने मंजूर किया।

    Hero Image
    Delhi Crime: कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी की सात दिन की रिमांड की मंजूर। फाइल फोटो

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग फूड आउटलेट में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित को पटियाला हाउस कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारती बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद आरोपित बिजेंदर की सात दिन की हिरासत मंजूर कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध की साजिश का पता लगाने के लिए मिले रिमांड-पुलिस

    जांच अधिकारी (आइओ) ने आरोपित बिजेंदर को अदालत में पेश करते हुए अदालत से उसकी सात दिन की हिरासत की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया। आइओ ने आवेदन में कहा कि अपराध की साजिश का पता लगाने के लिए आरोपित से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है।

    आरोपी को जांच के संबंध में एमपी और यूपी ले जाया जाएगा

    आइओ ने कहा कि हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल के स्रोत का पता लगाने के लिए आरोपी को मध्य प्रदेश ले जाया जाएगा और अपराध में इस्तेमाल किए गए कारतूस के स्रोत का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा।

    वहीं, आरोपित की ओर से पेश अधिवक्ता मनमीत सिंह ने पुलिस के रिमांड आवेदन पर आपत्ति नहीं जताई। रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपित को पांच जुलाई को अदालत में पेश किया जाना है।