Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप; जमींदोज हुए कई अतिक्रमण
मुखर्जी नगर स्थित बत्रा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। दिल्ली नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया। बुलडोजर की मदद से स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। निगम की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। निगम की टीम ने नौ दुकानों के बाहर फर्श और दीवार को ध्वस्त कर दिया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुखर्जी नगर स्थित बत्रा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। दिल्ली नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया। बुलडोजर की मदद से स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
दुकानदारों ने किया विरोध
निगम की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। निगम की टीम ने नौ दुकानों के बाहर फर्श और दीवार को ध्वस्त कर दिया।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम सिविल लाइंस जोन की टीम दल-बल और बुलडोजर के साथ मुखर्जी नगर पहुंची। टीम ने बत्रा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास दुकानों के बाहर बरामदे में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
नगर निगम की कार्रवाई का विरोध
बुलडोजर की मदद से बरामदे में बनाए गए फर्श, दीवार, रेलिंग को हटाया गया। इसी बीच बड़ी संख्या में दुकानदार एकत्र हो गए और नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करने लगे। दुकानदारों का कहना था कि इस तरह की कार्रवाई करने से पहले निगम के अधिकारियों को दुकानदारों से बात करनी चाहिए थी।
कुछ दुकानदार कार्रवाई के लिए निगम से और समय चाहते हैं। बाद में पुलिस और निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाया और अपनी कार्रवाई फिर से शुरू की।
करीब दो घंटे तक चले इस अभियान के दौरान नौ दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
अस्थायी अतिक्रमण हटाया
निगम अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों ने अस्थायी अतिक्रमण कर रखा था, जिसे आज हटा दिया गया है। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। पूरे इलाके से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Ramlila Maidan: कभी केजरीवाल के उत्थान का था प्रतीक, अब BJP के शासन का बनेगा गवाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।