Bulldozer Action: मयूर विहार में चलेगा बुलडोजर! फुटपाथ तक हो चुका रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा
Bulldozer Action दिल्ली के मयूर विहार स्थित फेज-तीन के मुख्य बाजार में आए दिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय वासियों को फुटपाथ पर चलने के लिए इंचभर भी जगह नहीं मिलती है। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हुआ है। ऐसे में प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Bulldozer Action: मयूर विहार फेज-तीन के मुख्य बाजार में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। अतिक्रमण के कारण 60 फुट चौड़ी सड़क आधी रह गई है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर भी अपना सामान सजा रखा है।
सड़क के दोनों ओर रेहड़ी-पटरियां और फुटपाथ पर स्टाल लगने से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो चुका है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ पर चलने के लिए इंच भर भी जगह नहीं मिलती है। जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है। अधिक दबाव बनाने के बाद केवल खानापूर्ति के लिए कार्रवाई कर देते हैं।
समय पर ऑफिस या काम पर जाने में होती है दिक्कत
मयूर विहार फेज-तीन के मुख्य बाजार के नजदीक पॉकेट ए-1, 2, 3, बी-7, 8 सहित अन्य सोसायटियां बनी हुई हैं। इनमें रहने वाले निवासियों का कहना है कि समय पर ऑफिस या काम पर पहुंचने के लिए हमें आधे से पौन घंटा पहले निकलना पड़ता है।
मयूर विहार फेज-तीन में सड़क किनारे व फुटपाथ पर अतिक्रमण।जागरण
स्थानीय निवासी विनोद शुक्ला ने बताया कि कुछ समय पहले तक यहां पर लगभग सौ रेहड़ियां लगती थीं, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण उनकी संख्या दोगुनी हो चुकी है। अश्विनी कुमार ने बताया कि निगम का दस्ता जब कार्रवाई करने आता है, तो ये सब गायब हो जाते हैं।
सड़क के दोनों ओर रेहड़ियां लगने से रहता है जाम
लेकिन उनके जाते ही फिर से सड़क और फुटपाथ पर बाजार सज जाता है। फुटपाथ पर दुकानदारों ने कई फुट आगे तक सामान सजाया हुआ है। सड़क के दोनों ओर रेहड़ियां लगने से जाम लगा रहता है।
फुटपाथ पर फल, सब्जी व चाट-पकौड़ी और खिलौनों की दुकानें बनी हुई हैं। फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण लोग सड़क पर चलने को मजबूर हैं।
दीप्ति सिंह, स्थानीय निवासी
निगम की ओर से सख्ती की जाए तो समस्या का समाधान स्थायी रूप से हो सकता है। यातायात पुलिस को भी समय-समय पर यहां बाजार में कार्रवाई करनी चाहिए।
जेपी सिंह, स्थानीय निवासी
नगर निगम शाहदरा दक्षिणी जोन के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर काफी बार कार्रवाई की जा चुकी है। उस दौरान हमने काफी संख्या में रेहड़ी, पटरी, तख्त, मेज व अन्य सामान जब्त भी किया था। अतिक्रमण के स्थायी समाधान के लिए दुकानदारों को भी सहयोग करना चाहिए ताकि यहां के क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। जल्द ही फिर से कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।