Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से लोगों में मचा हड़कंप
Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। सुंदर नगरी और सभापुर वार्ड में अस्थाई निर्माण हटाए गए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली में नगर निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र ने सोमवार को सुंदर नगरी और सभापुर वार्ड में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। सुंदर नगर वार्ड में गगन सिनेमा के सामने शनि बाजार रोड से एफ-एक पाकेट होते कैप्टन जावेद अली मार्ग तक दो किलोमीटर हिस्से से अस्थाई अतिक्रमण हटाया।
इस दौरान सड़क किनारे लगी रेहड़ी व पटरी के सामान को जब्त किया गया। वहीं, सभापुर वार्ड में लगभग एक किलोमीटर हिस्से से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।