Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, सीढ़िया-रैंप सब तोड़े; कार्रवाई से मचा हड़कंप
Bulldozer Action दिल्ली के संगम विहार में नगर निगम ने रतिया मार्ग पर अतिक्रमण हटाया। दुकानों के आगे बनी अवैध सीढ़ियां और रैंप तोड़े गए। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई हुई जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों ने बोर्ड तोड़ने का आरोप लगाया और रविवार तक खुद हटाने का समय मांगा क्योंकि नालियों पर अतिक्रमण से पानी की निकासी बाधित हो रही थी।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में संगम विहार में मंगलवार को नगर निगम के दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान दस्ते ने रतिया मार्ग पर दुकानों के आगे अवैध रूप से बनी सीढ़ियां और रैंप को हटाया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भारी पुलिस बल के साए में की गई।
इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। दुकानदारों का कहना था कि दस्ता सीढ़ियां और रैंप की आड़ में दुकानों के बाेर्ड आदि भी बेवजह तोड़ रहा है। दुकानदारों ने उसे खुद हटाने के लिए दस्ते से रविवार तक का समय मांगा है।
रतिया मार्ग पर दुकानदारों ने नालियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर वहां सीढ़ियां और रैंप बना लिए हैं, जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इस पर मंगलवार को नगर निगम के दस्ते ने वहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। दोपहर तक चली कार्रवाई के दौरान कई दुकानों के आगे से सीढ़ियां व रैंप हटाए गए।
इस दौरान कई दुकानों के झज्जे और बोर्ड भी तोड़ दिए गए, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया और उसे रविवार तक खुद ही हटाने का समय ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।