Bulldozer Action: दिल्ली में इस मंदिर के अंदर क्यों चला बुलडोजर, चंद घंटों में ध्वस्त की 15 दुकानें
Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेरी फार्म में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था जिसमें 15 दुकानें और एक हॉल शामिल थे। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने पुलिस की मौजूदगी में इन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। मंदिर समिति इन दुकानों से किराया वसूल रही थी जिनमें पशु दवाइयों के मेडिकल स्टोर और चारे की दुकानें शामिल थीं।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेरी फार्म में मंदिर में किए गए अवैध निर्माण पर सोमवार को कार्रवाई हुई। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला।
बताया गया कि सरकारी जमीन को घेरकर मंदिर परिसर में 15 दुकानें व एक हॉल बना लिया था। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों से मंदिर समिति किराया वसूल रही थी। इन दुकानों में पशु दवाइयों के मेडिकल स्टोर, चारे की दुकान व भवन निर्माण सामग्री की दुकानें चल रही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।