Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 01:36 PM (IST)

    दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार डॉग स्क्वॉड राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, बचाव अभियान में 14 लोगों को बचाया गया है। मलबे के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ मिला, जो जीवित है। एक युवक का शव मिला है। उसकी उम्र करीब 30 साल है। मृतक का नाम नाजिम है। वह मकान मालिक का बेटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, प्रशासन और पुलिस के करीब 100 लोग बचाव कार्य में लगे हैं। करीब 150 लोग स्थानीय हैं।

    सीएम रेखा गुप्ता ने दिए ये निर्देश

    मुस्तफाबाद में हुई दर्दनाक घटना को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की निर्देश दिया है।

    उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है।

    इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।

    पूर्व सीएम केजरीवाल ने व्यक्त की संवेदनाएं

    वहीं, इस घटना पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की ये घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

    बचाव अभियान जारी

    अधिकारियों के अनुसार, डॉग स्क्वॉड, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है।

    डिविजनल फायर ऑफिसर ने कही ये बात

    डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।

    शुक्रवार को दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, शुक्रवार रात को भारी बारिश और आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में इमारतों के गिरने की खबरें सामने आई हैं।

    पिछले हफ्ते दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी

    पिछले सप्ताह एक संबंधित घटना में, धूल भरी आंधी के दौरान मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, दीवार एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की थी।

    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने कहा कि शाम करीब सात बजे हमें पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि धूल भरी आंधी के दौरान छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई बारिश से मिली गर्मी से राहत, यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही; अगले कई दिनों का अलर्ट जारी