अब दिल्ली के स्वरूप नगर में गिरी इमारत, एक मजदूर की मौत; कई मलबे में दबे
निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से हादसा हुआ है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई इमारतें ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्थानीय निकायों की अनदेखी की वजह से नियमों के विपरीत निर्माणाधीन इमारतों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह के भीतर तीसरी घटना में सोमवार को दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके की गली नंबर-1 एक मकान भरभराकर गिर पड़ा। दोपहर हुए इस हादसे में वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से हादसा हुआ है।
यह इमारत अवैध रूप से करीब 1000 गज से भी ज्यादा के एरिया में बनाई जा रही है। यह जहां बन रही है उसी गली में आगे जाकर स्वरूप नगर थाना भी है। जब SHO साहब गस्त पर निकलते हैं तो इस बिल्डिंग के पास से वे हर रोज गुजरते हैं, लेकिन इस तरह की बिल्डिंग पुलिस को दिखाई नहीं देती होगी।

सोमवार को इस इमारत में के एक हिस्से में करीब ढाई सौ गज में लेंटर डाला जा रहा था। लेंटर दूसरी पहली मंजिल का डाला जा रहा था कि अचानक पूरा लेंटर ही नीचे जा गिरा। इसमें कई मजदूर दब गए अभी तक 3 मजदूरों को निकाला जा चुका है जिनमें एक की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुके हैं।
इससे पहले दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई, इस हादसे में 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया था। इसमें से 2 महिला और 4 बच्चों की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस में नॉर्थ-ईस्ट के डीसीपी ने बताया कि इमारत ढहने से घायल हुई 24 साल की सीमा का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दिल्ली पुलिस ने मकान मालिक धर्मेंद्र के खिलाफ आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।