Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Building Collapsed: दिल्ली के आजाद मार्केट में इमारत ढही, एक की मौत; राहत-बचाव जारी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:41 AM (IST)

    दिल्ली के आजाद मार्केट के पास एक इमारत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। रात दो बजे हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान मनोज के रूप में हुई है। इमारत के नीचे सूटकेस और तिरपाल की दुकानें थीं। बचाव कार्य जारी है जिसमें दमकल कर्मियों और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली के आजाद मार्केट में भरभराकर गिरी बिल्डिंग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट के पास शुक्रवार देर रात को बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तीरपाल की दुकानें थीं।

    वहीं पा में ही मेट्रो के निर्माण का कार्य चल रहा है। जानकारी के मुताबिक रात 2 बजे बिल्डिंग गिरी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह हादसा आजाद मार्केट के पास पुल मिठाई पर हुआ है।

    दुकान के नीचे खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। राहत बचाव कर रही दमकल कर्मियों की टीम ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति को घायल हालत में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल की पहचान मनोज के रूप में हुई है जो कि यूपी का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस, फायर बिग्रेड,एंबुलेंस एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।