Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: शपथ से पहले हनुमान मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ से की ये बात

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 01:53 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के कोटे से दिल्ली से राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा पहुंचीं। हालांकि राज्यसभा जाने से पहले स्वाति हनुमान मंदिर पहुंची और दर्शन-पूजन किए। राज्यसभा पहुंचकर स्वाति ने शपथ ली और फिर सभापति जगदीप धनखड़ के चेयर के पास जाकर उनसे बातें कीं। इस दौरान सभापति ने उन्हें सदन की कार्यविधि संक्षेप में समझाई।

    Hero Image
    राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बात करतीं स्वाति मालीवाल। वीडियो ग्रैब

    एएनआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के कोटे से दिल्ली से राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा पहुंचीं। हालांकि राज्यसभा जाने से पहले स्वाति हनुमान मंदिर पहुंची और दर्शन-पूजन किए। राज्यसभा पहुंचकर स्वाति ने शपथ ली और फिर सभापति जगदीप धनखड़ के चेयर के पास जाकर उनसे बातें कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सभापति ने उन्हें सदन की कार्यविधि संक्षेप में समझाई जिसके बाद स्वाति वापस अपनी चेयर पर आकर बैठ गईं।

    लगाए जय श्री राम के नारे

    दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची स्वाति ने भगवान की विधिवत पूजा की और फिर जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारे लगाए।

    हनुमान मंदिर के बाहर स्वाति ने पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने कहा, यह बजट महिलाओं, किसानों, गरीबों, युवाओं और मध्यवर्ग को फायदा पहुंचाने वाला होना चाहिए।

    स्वाति ने कहा, आज से मेरी एक नई जिम्मेदारी शुरू हो रही है। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए आज हजारों महिलाएं आईं थीं। मैं दिल्ली के सभी लोगों को सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मैं आप लोगों की पूरी सच्चाई और लगन से सेवा करूंगी। यह मौका देने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया।

    महिला अपराध से जुड़े मामलों के लिए उठाएंगी आवाज

    स्वाति ने सरकार से भी ये अपेक्षा की है कि वह महिला अपराध से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए एक्शन ले। उन्होंने कहा, पूरे देश में महिलाएं आगे बढ़ने के लिए हर बंधन को तोड़ रही हैं। महिला सुरक्षा का मुद्दा देश का ज्वलंत मुद्दा है।

    स्वाति ने कहा कि हर घंटे महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध केवल बढ़ ही रहा है। मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि इस मामले पर ध्यान दें और कुछ ऐसे समाधान के साथ आएं जिससे इस समस्या का हल मिले।

    अगर सरकार में बैठा व्यक्ति हो अपराधी तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले

    स्वाति ने कहा कि अगर कोई सरकार में बैठा व्यक्ति ऐसे अपराध में संलिप्त हो तो उसे ज्यादा कड़ी सजा मिले। इसके साथ ही स्वाति ने घरेलू सहायकों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून की भी मांग की है।

    इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और सुशील गुप्ता राज्यसभा सदस्य का चुनाव निर्विरोध जीते थे। स्वाति ने चुनाव जीतने के बाद कहा था कि वह राज्यसभा सदस्य के रूप में अपनी कर्तव्य पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगी।