Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में दर्दनाक घटना, करंट ने लील ली भाई-बहन की जिंदगी; घर में भरा था बारिश का पानी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:48 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली के बेगमपुर के राजीव नगर में बारिश के पानी में करंट लगने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। भाई को करंट लगता देख बचाने गई बहन भी करंट की चपेट में आ गई। बहन शादीशुदा थी और तीज मनाने भाई के घर आई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

    Hero Image
    दिल्ली के राजीव नगर में भाई-बहन की करंट लगने से मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बेगमपुर स्थित राजीव नगर में भाई-बहन की करंट लगने से हुई मौत। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

    बताया जा रहा है कि घर के अंदर भरे बारिश के पानी में भाई को करंट लगता देख, बचाने गई बहन को भी करंट लग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार, बहन शादीशुदा है। वह कुछ दिन पहले तीज मनाने के लिए भाई के यहां आई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

    मृतक भाई की पहचान 25 वर्षीय विवेक चौहान के रूप में हुई है। बहन की पहचान 29 वर्षीय अंजू चौहान के रूप में हुई है। वहीं, करंट लगने से इनके पिता कालीचरण चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है। जो पास के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित परिवार ने बताया कि घर के बाहर लगे बिजली मीटर के तार में लगे अर्थिंग तार से घर में रखी लोहे की सीढ़ी में करंट उतरा। जो पास में ही शौचालय के अंदर भी फैल गया। गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे विवेक शौच के लिए गया, तभी उसे करंट लग गया। बचाने गई अंजू भी करंट की चपेट में आ गई।

    इस दौरान भाई-बहन को करंट लगता देख पिता कालीचरण भी बचाने गए, उन्हें भी करंट लग गया। भाई-बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, पिता कालीचरण को पास के ही एक अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    मृतका अंजू की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। वह कुछ दिन पहले तीज मनाने के लिए मायके में आई हुई थी। मृतक विवेक इलाके में ही एक अकाउंटेंट के पास नौकरी करता था। अंजू की मां का आरोप है कि हादसे के बाद बिजली कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र में इसकी जानकारी दी गई। जानकारी के एक घंटे बाद कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर बिजली काटने की कार्रवाई शुरू की।

    वहीं, फिलहाल बेगमपुर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं, इस पूरे मामले की जांच कर ही है।