Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threat: दिल्ली-NCR के स्कूलों और DU के कॉलेज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 08:55 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। एक ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी ने स्कूल प्रशासन और छात्रों के परिजनों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी किसने भेजी है। इस घटना से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिली है। वहीं, धमकी भरा ई-मेल देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    बताया गया कि दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को ताजा धमकी भरा मैसेज मिला है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि धमकी किसने भेजी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (सूचना मिलने के बाद स्कूल में जांच करने पहुंची पुलिस। जागरण फोटो)

    दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के मयूर विहार फेज-1 में अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में धमकी मिलने के बाद स्कूल में जांच की गई। हालांकि, स्कूल में कुछ भी असामान्य नहीं मिला।

    पूर्वी जिले का बम निरोधक दस्ता, एसएचओ पांडव नगर और पीएस स्टाफ के साथ स्कूल में पहुंचे। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर की जांच की गई है।

    (बम की सूचना मिलने के बाद छात्रों में हड़कंप मच गया। जागरण फोटो)

    उधर, नोएडा में एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित शिव नादर स्कूल को धमकी भरा ई-मेल मिला है। पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला और ई-मेल का फर्जी होना पाया गया है।

    पुलिस के मुताबिक, शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बम थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है।

    पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनता से अनुरोध है वे अफवाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: भाजपा ने कैसे बढ़ाई AAP-कांग्रेस की टेंशन? रिपोर्ट से समझिए मुस्लिम इलाकों का सियासी समीकरण

    बता दें कि दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह 7.42 बजे ई-मेल द्वारा कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली। राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को भी एक बार फिर से धमकी भरा ई-मेल आया है।

    उधर, कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन द्वारा कॉलेज को खाली करवाया गया। फिलहाल बॉम्ब स्क्वॉड की टीम, दिल्ली पुलिस व तमाम जांच एजेंसियां कॉलेज में जांच कर रही है। पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद है।

    comedy show banner
    comedy show banner