Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के होटल में बम की सूचना से हड़कंप, पुलिस ने बताई पूरी बात

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:56 PM (IST)

    दिल्ली के किशनगढ़ स्थित कुतुब होटल में बम की सूचना से अफरातफरी मच गई। पुलिस बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंचे। यह स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस द्वारा की जा रही मॉक ड्रिल का हिस्सा था। होटल को खाली कराकर बम को निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image
    होटल कुतुब में बम की सूचना से मची अफरातफरी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। थाना किशनगढ़ अंतर्गत कुतुब होटल में अचानक बम की सूचना से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुंच गई और मौके पर मिले बम को निष्क्रिय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने संयुक्त रूप से आग, बम अलर्ट और भीड़ नियंत्रण जैसी स्थितियों में तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया का अभ्यास किया।

    किशनगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल कुतुब में एक लावारिस बैग पड़ा है, जिसमें बम है। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं।

    इस दौरान पुलिस ने होटल में मौजूद लोगों की सुरक्षित बाहर निकाला। बम निरोधक दस्ते ने टीम ने संदिग्ध वस्तु की जांच की और निष्क्रिय करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों व स्पेशल सेल की टीमों ने मौके की बारीकी से जांच की और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के सुझाव दिए।

    पुलिस का कहना है कि ऐसे मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।