Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाटू श्याम मंदिर के पास झाड़ियों में मिला दिव्यांग का शव, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त; जांच जारी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:43 PM (IST)

    दिल्ली के अलीपुर में खाटू श्याम मंदिर के पास झाड़ियों में एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिला। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शख्स झाड़ियों तक कैसे पहुंचा। स्थानीय लोगों ने उसे मंदिर के पास भीख मांगते देखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    झाड़ियों में मिला दिव्यांग का शव, शिनाख्त नहीं।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र के जींदपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास झाड़ियों में एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक के पास से कोई शिनाख्ती दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे की उसकी पहचान हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर शख्स झाड़ियों तक कैसे पहुंचा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

    जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को पुलिस को खाटू श्याम मंदिर के पास झाड़ी में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही अलीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि करीब 40 साल के व्यक्ति का शव पड़ा है। उसके दोनों हाथ नहीं थे।

    पुलिस ने जांच पड़ताल कर बताया कि उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।

    शुरुआती पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को मंदिर के आस पास भीख मांगते हुए देखा था। लेकिन किसी ने उसके घर और परिवार के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं करवा पाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रख दिया गया है।

    पुलिस आस पास के इलाके में उसके फोटो लेकर डोर टू डोर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस ने दिल्ली के सभी थाना पुलिस को शव मिलने की जानकारी दे दी है, ताकि परिवार के किसी सदस्य के संपर्क करने पर मृतक की शिनाख्त की जा सके।