Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BluSmart: ईडी की जेनसोल कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, हिरासत में ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक पुनीत जग्गी

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 10:12 PM (IST)

    ईवी कैब सेवा ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक पुनीत जग्गी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेनसोल ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया है। ब्लूस्मार्ट की पैरेंट कंपनी जेनसोल है जिसकी उन्होंने सह-स्थापना की थी। ब्लूस्मार्ट की थीम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की थी। इस कंपनी को गुरुग्राम में महज 70 कारों के साथ शुरू किया गया था।

    Hero Image
    ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक पुनीत जग्गी को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया गया (फोटो- एक्स)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईवी कैब सेवा ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक पुनीत जग्गी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेनसोल ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया है। ब्लूस्मार्ट की पैरेंट कंपनी जेनसोल है, जिसकी उन्होंने सह-स्थापना की थी। ब्लूस्मार्ट की थीम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ तौर पर कहें, तो कंपनी के बेड़े में सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही थीं। इस कंपनी को गुरुग्राम में महज 70 कारों के साथ शुरू किया गया था। लेकिन बाद में इसकी संख्या कई गुना बढ़ गई। 2023 में कंपनी ने पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की फैक्ट्री लगाई थी। फरवरी 2025 तक ब्लूस्मार्ट की वैल्यूएशन करीब ₹3,000 करोड़ हो गई थी।