Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: Love Triangle में उलझे दोस्तों में हुआ खूनी खेल, एक ने दूसरे की ली जान

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 08:11 PM (IST)

    प्रेम त्रिकोण (Love Triangle) में अक्सर मामला बिगड़ जाता है और इसका अंत भी आमतौर पर बुरा ही देखने को मिलता है। ऐसे ही एक मामले में एक ने चाकू मारकर दूसरे की जान ले ली। मामला लाल किला के पीछे सुभाष मार्ग के पास का है।

    Hero Image
    Love Triangle में उलझे दोस्तों में हुआ खूनी खेल, एक ने दूसरे की ली जान

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रेम त्रिकोण (Love Triangle, लव ट्रांयगल) में अक्सर मामला बिगड़ जाता है और इसका अंत भी आमतौर पर बुरा ही देखने को मिलता है। ऐसे ही एक मामले में एक ने चाकू मारकर दूसरे की जान ले ली। मामला लाल किला के पीछे सुभाष मार्ग के पास का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है। वह यमुना बाजार इलाके की सड़कों के फुटपाथ पर रहता था। मामले में पुलिस ने अजय के दोस्त आरोपित नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है। वह भी उसी के साथ इधर-उधर घूमता रहता था। दोनों में युवती से दोस्ती को लेकर झगड़ा हुआ था।

    ये भी पढ़ें- Delhi Lumpy Virus Cases: दिल्ली में 173 पशुओं में मिला लंपी वायरस, जानिए मनुष्यों के लिए कितना खतरा?

    दोनों युवकों में हुआ था झगड़ा

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात आठ सितंबर की रात हुई। सुभाष मार्ग के पास दोनों युवकों में झगड़ा हुआ था। जिसमें नाजिम ने अजय पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में अजय को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

    पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों युवक लावारिस थे और सड़कों पर इधर-उधर घूमा करते थे। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच किसी युवती की दोस्ती को लेकर के झगड़ा हुआ था। इसको लेकर आठ सितंबर की रात नौ बजे के आसपास नाजिम ने गुस्से में आकर अजय पर हमला कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner