Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, AAP की 'सनातन सेवा समिति' में शामिल हुए 'मंदिर प्रकोष्ठ' के सदस्य

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 03:16 PM (IST)

    भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के कई सदस्यों ने आम आदमी पार्टी (आप) की सनातन सेवा समिति में शामिल होने का फैसला किया है। ये सभी सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं की उपस्थिति में शामिल हुए। इस खबर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के कई सदस्य आप की सनातन सेवा समिति में शामिल हुए। फाइल फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के 'मंदिर प्रकोष्ठ' के कई सदस्य आम आदमी पार्टी (AAP, आप) की 'सनातन सेवा समिति' में शामिल हो गए हैं।

    बता दें कि ये सभी सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं की उपस्थिति में शामिल हुए है। 

    विद्वानजनों ने आप नेताओं को दिया आशीर्वाद

    आज आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में संत समाज व विद्वानजनों ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप के समस्त कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया।

    आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए संतों को पार्टी कार्यालय में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी, योगेश्वराचार्य महाराज, जगदगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्य महाराज, आचार्य मधुर दास समेत सभी संत महात्मा और आचार्यगणों का आशीर्वाद प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति और आशीर्वचन हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि भगवान ने सनातन धर्म के लिए दिन-रात काम कर रहे पुजारी व संत वर्ग की सेवा करने का हमें मौका दिया है।

    भाजपा ने अपने मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े पुजारियों और संतों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन आप जो कहती है, वह करती है। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल से मानता हूं कि जो कुछ भी करता है ऊपरवाला करता है। ऊपरवाला यह तय करता है कि उसे किस काम के लिए किसे चुनना है। हम तो केवल निमित्त मात्र हैं।

    आप जो कहती है, वह करती है

    केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का एक मंदिर प्रकोष्ठ है। उस मंदिर प्रकोष्ठ में वह समय-समय पर वादे करते रहे कि हम यह करेंगे, वह करेंगे, लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं किया। आप जो कहती है, वह करती है। चाहे हम एलान करने में थोड़ी देर कर दें, लेकिन एक बार एलान कर देते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं।

    पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को करेंगे लागू 

    कहा कि हम जो कह रहे हैं, उसे पूरा करेंगे और चुनाव के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लागू करेंगे। इसमें सभी संतों, पुजारियों का मार्गदर्शन रहेगा और उसी के हिसाब से हम इस योजना को लेकर आगे लेकर जाएंगे।

    यह भी पढे़ं- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर किस पार्टी से कौन सा प्रत्याशी मैदान में... पूरी List