चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, AAP की 'सनातन सेवा समिति' में शामिल हुए 'मंदिर प्रकोष्ठ' के सदस्य
भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के कई सदस्यों ने आम आदमी पार्टी (आप) की सनातन सेवा समिति में शामिल होने का फैसला किया है। ये सभी सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं की उपस्थिति में शामिल हुए। इस खबर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के 'मंदिर प्रकोष्ठ' के कई सदस्य आम आदमी पार्टी (AAP, आप) की 'सनातन सेवा समिति' में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि ये सभी सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं की उपस्थिति में शामिल हुए है।
विद्वानजनों ने आप नेताओं को दिया आशीर्वाद
आज आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में संत समाज व विद्वानजनों ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप के समस्त कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया।
संतों का आशीर्वाद-अरविंद केजरीवाल जी के साथ🙏
आज आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में संत समाज व विद्वानजनों ने @ArvindKejriwal जी, @msisodia जी व AAP के समस्त कार्यकर्ताओं को दिया आशीर्वाद। pic.twitter.com/jyOWvruPmO
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए संतों को पार्टी कार्यालय में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी, योगेश्वराचार्य महाराज, जगदगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्य महाराज, आचार्य मधुर दास समेत सभी संत महात्मा और आचार्यगणों का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति और आशीर्वचन हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि भगवान ने सनातन धर्म के लिए दिन-रात काम कर रहे पुजारी व संत वर्ग की सेवा करने का हमें मौका दिया है।
भाजपा ने अपने मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े पुजारियों और संतों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन आप जो कहती है, वह करती है। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल से मानता हूं कि जो कुछ भी करता है ऊपरवाला करता है। ऊपरवाला यह तय करता है कि उसे किस काम के लिए किसे चुनना है। हम तो केवल निमित्त मात्र हैं।
आप जो कहती है, वह करती है
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का एक मंदिर प्रकोष्ठ है। उस मंदिर प्रकोष्ठ में वह समय-समय पर वादे करते रहे कि हम यह करेंगे, वह करेंगे, लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं किया। आप जो कहती है, वह करती है। चाहे हम एलान करने में थोड़ी देर कर दें, लेकिन एक बार एलान कर देते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं।
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को करेंगे लागू
कहा कि हम जो कह रहे हैं, उसे पूरा करेंगे और चुनाव के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लागू करेंगे। इसमें सभी संतों, पुजारियों का मार्गदर्शन रहेगा और उसी के हिसाब से हम इस योजना को लेकर आगे लेकर जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।