Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारे कप्तान ने स्टाइल में दिया जवाब', AAP की सूर्यकुमार को चुनौती पर क्या बोले भाजपा नेता?

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 11:26 AM (IST)

    भाजपा नेता अमित मालवीय ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के भारतीय टीम के कप्तान पर किए गए हमले का जवाब दिया है। सौरभ भारद्वाज ने सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई और आईसीसी को चुनौती दी थी कि मैच के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कमाए गए पैसे पहलगाम के शहीदों को दान करें। मालवीय ने भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल का मसखरा बताया और कहा कि कप्तान ने शानदार तरीके से जवाब दिया है।

    Hero Image
    भाजपा नेता अमित मालवीय ने सौरभ भारद्वाज पर हमला बोला।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा भारतीय टीम के कप्तान पर किए गए तीखे हमले को लेकर अब भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है। 

    उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने टीम इंडिया के कप्तान को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस दान करने की चुनौती देने की हिम्मत की। उन्होंने कहा कि हमारे कप्तान ने शानदार अंदाज में इसका जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

    आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सूर्यकुमार, बीसीसीआई (BCCI) और आईसीसी (ICC) को चुनौती दी कि क्रिकेट मैच के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कमाए गए पैसों को 26 महिलाओं को दे दें। 

    यह भी पढ़ें- 1 हजार करोड़ के घोटाले ने बढ़ाई AAP की टेंशन, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच करेगी ACB

    उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो वह मान लेंगे कि यह मैच पहलगाम के शहीदों को समर्पित था। यह बयान भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सूर्यकुमार के उस फैसले पर आया, जिसमें उन्होंने जीत को पहलगाम के शहीदों के नाम समर्पित किया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।