Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: विधायकों को CBI-ED का डर दिखाकर दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश कर रही है भाजपा: AAP

    By V K ShuklaEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 09:41 PM (IST)

    AAP targets BJP आम आदमी पार्टी (आप AAP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा में केवल आठ विधायकों वाली भाजपा अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश क ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायकों को CBI-ED का डर दिखाकर दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश कर रही है भाजपा: राघव चड्ढा

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी (आप, AAP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा में केवल आठ विधायकों वाली भाजपा अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। आप से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा, BJP) उनकी पार्टी के विधायकों को दो विकल्प दे रही है या तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए या सीबीआई-ईडी की कार्रवाई के लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए जो सीधे उन्हें जेल में डालेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भाजपा इसके लिए दिल्ली विधानसभा के चल रहे सत्र के दौरान केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है।उन्होंने कहा कि आप के पास प्रचंड बहुमत के साथ 62 विधायक हैं और भाजपा के पास आठ विधायक हैं। लेकिन भाजपा अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में विधायकों को खरीदकर सरकार को गिराना चाहती है।

    उन्होंने कहा कि अब हमारे विधायकों को धमकियां मिल रही हैं कि हम उपमुख्यमंत्री के साथ यह सब कर सकते हैं तो आप विधायक हैं।उन्होंने कहा कि भविष्य में वह अपने विधायकों को भी सामने लाएंगे। एक अन्य मुद्दे पर प्रेसवार्ता में चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की फीडबैक यूनिट की आड़ में मनीष सिसोदिया पर दर्ज एफआईआर तथ्यों पर नहीं पूरी तरह से कल्पना पर आधारित है।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री साल तक पीएम सहित बड़े नेताओं की जासूसी करता रहा और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को पता नहीं चला? ऐसे में इनके अधिकारियों को निलंबित करो। केंद्र सरकार की एजेंसियां प्रधानमंत्री की जासूसी को नहीं पकड़ पाईं तो चीन-पाक से क्या लड़ पाएंगी।

    उन्होंने कहा कि गुजरात भाजपा इकाई का नेता किरन भाई पटेल छह महीने तक कश्मीर में पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर बनकर सरकारी पैसे से मौज-मस्ती करता रहा।मगर उस पर भाजपा बात नहीं करती है।