Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'काम खत्म, पैसा हजम, सिसोदिया...', नई मंत्री आतिशी को Ex डिप्टी CM का बंगला आवंटित करने पर BJP नेता का ट्वीट

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 05:43 PM (IST)

    Delhi Excise Policy दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बंगला नई मंत्री बनीं आतिशी को दिया जाएगा। वो इसी महीने दिल्ली केबिनेट की नई मंत्री बनी हैं। वहीं इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजान पूनावाला ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया है।

    Hero Image
    नई मंत्री आतिशी को Ex डिप्टी CM सिसोदिया का बंगला आवंटित करने पर BJP नेता का ट्वीट।

    नई दिल्ली, पीटीआई/ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बंगला अब नई मंत्री बनीं आतिशी को दिया जाएगा। वो इसी महीने दिल्ली केबिनेट की नई मंत्री बनी हैं। वहीं, इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजान पूनावाला ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीएम केजरीवाल सिसोदिया के शराब नीति घोटाला मामले में बलि का बकरा बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संपत्ति बंगला नंबर AB-17, मथुरा रोड पर है। सिसोदिया इसी बंगले में रह रहे थे, जो पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास था। लोक निर्माण विभाग द्वारा 14 मार्च को एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, आतिशी को पत्र जारी होने के आठ दिनों के भीतर अपनी स्वीकृति देने के लिए कहा गया है। बंगला 2015 में सिसोदिया को आवंटित किया गया था, जब दिल्ली में आप सरकार सत्ता में आई थी।

    एक अधिकारी ने कहा कि यह एक नियमित अभ्यास है। चूंकि सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया था, इसलिए उनका बंगला आतिशी को आवंटित किया जाएगा। पत्र के अनुसार, सिसोदिया को 21 मार्च या उससे पहले बंगला खाली करने को कहा गया है।

    पत्र में कहा गया है कि प्रासंगिक नियमों के तहत केवल 15 दिनों की प्रतिधारण अवधि की अनुमति है। सिसोदिया और सत्येंद्र जैन वर्तमान में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में तिहाड़ जेल में हैं। इनके इस्तीफे के बाद से दिल्ली में कैबिनेट मंत्री पद खाली हो गए थे। जिसके बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

    सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं।

    क्या बोले शहजाद पूनावाला

    शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, "केजरीवाल का मोटो (सिद्धांत)। काम खत्म, पैसा हजम, मनीष सिसोदिया कौन हो तुम? मनीष सिसोदिया की सार्वजनिक रूप से अनदेखी के बाद सिसोदिया का उनसे आधिकारक बंगला भी खाली करने के लिए कह दिया गया है, जो नई मंत्री बनीं आतिशी को दिया जाएगा। सिसोदिया के परिवार से 21 मार्च तक यानी पांच दिन के अंदर बंगला खाली करने के लिए कहा गया है।"

    "लगता है कि केजरीवाल मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला का बलि का बकरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को बचाने के लिए उनकी बलि दे रहे हैं?"