Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: BJP की दूसरी सूची में एक मौजूदा विधायक का कटा टिकट, एक और पूर्व CM का बेटा मैदान में

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:55 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें एक मौजूदा विधायक का टिकट कट गया है और उनकी जगह कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कपिल मिश्रा और हरीश खुराना को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा गया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी ने 4 जनवरी को पहली सूची जारी की थी। इसमें भी 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा था, जो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं आज जारी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है। करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह पार्टी ने अपने फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है। बता दें, कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे और बाद में बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। वह अपने बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 

    हरीश खुराना को मोती नगर सीट से टिकट

    वहीं बीजेपी ने दिल्ली के एक और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। पार्टी ने दिवंगत पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे और प्रवक्ता हरीश खुराना को टिकट दिया है। पार्टी ने उन्हें मोती नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पार्टी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से उतारा है।

    नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प

    बता दें, बीजेपी के शेष 41 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई थी, लेकिन 29 उम्मीदवारों के नाम का ही एलान हुआ। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इसमें बाकी बचे सभी नामों पर मंथन किया गया था। बता दें, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।

    इन उम्मीदवारों के नाम शामिल

    नरेला राज करन खत्री
    तिमारपुर सूर्य प्रकाश खत्री
    मुंडका गजेंद्र दराल
    किराड़ी बजरंग शुक्ला
    सुल्तानपुर माजरा (एससी) करम सिंह कर्मा
    शकूर बस्ती करनैल सिंह
    त्रि नगर तिलक राम गुप्ता
    सदर बाजार मनोज कुमार जिंदल
    चांदनी चौक सतीश जैन
    मटियामहल दीप्ति इंदौरा
    बल्लीमारान कमल बागड़ी
    मोती नगर हरीश खुराना
    मादीपुर (एससी) उर्मिला कैलाश गंगवाल
    हरि नगर श्याम शर्मा
    तिलक नगर श्वेता सैनी
    विकासपुरी पंकज कुमार सिंह
    उत्तम नगर पवन शर्मा
    द्वारका प्रद्युमन राजपूत
    मटियाला संदीप सहरावत
    नजफगढ़ नीलम पहलवान
    पालम कुलदीप सोलंकी
    राजिंदनगर उमंग बजाज
    कस्तूरबा नगर नीरज बसोया
    तुगलकाबाद रोहतास बिधूड़ी
    ओखला मनीष चौधरी
    कोंडली (एससी) प्रियंका गौतम
    लक्ष्मीनगर अभय वर्मा
    सीलमपुर अनिल गौड़
    करावल नगर कपिल मिश्रा

    यह भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: भाजपा ने जारी की 29 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, कपिल मिश्रा को मिला टिकट