Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केजरीवाल की नानी की कहानी', BJP ने Video जारी कर AAP के शीर्ष नेताओं पर लगाया बड़ा आरोप

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 06:18 PM (IST)

    AAP ने हमेशा ही प्रभु श्री राम का विरोध किया है शीर्षक से दिल्ली भाजपा द्वारा एक्स पर चार वीडियो पोस्ट किए गए हैं। पहले वीडियो में केजरीवाल एक चुनावी सभा को संबोधित करते नानी की कहानी सुनाकर राम मंदिर विरोधी होने का आरोप लगाया। वहीं संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का वीडियो भी जारी कर राम मंदिर विरोधी होने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    BJP ने Video जारी कर AAP के शीर्ष नेताओं पर लगाया बड़ा आरोप।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन के बाद आम आदमी पार्टी भी जनता से जुड़ने के लिए राम के नाम का सहारा ले रही है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने राम राज्य के थीम पर आधारित बजट पेश किया था। उसके बाद अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए वेबसाइट का नाम भी आप का रामराज्य रखा है। भाजपा इसका विरोध कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका कहना है कि राम मंदिर व सनातन धर्म का विरोध करने वाली आम आदमी पार्टी अब राजनीति के लिए राम का नाम बदनाम कर रही है। भाजपा नेता इसे लेकर बयान दे रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी इसे लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है।

    पुराने बयान के आधार पर लग रहे आरोप

    भाजपा इंटरनेट मीडिया प्रकोष्ठ ने राम मंदिर के विरोध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह का पुराना वीडियो एक्स व अन्य इंटरनेट मंच पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रही है।

    'आप ने हमेशा ही प्रभु श्री राम का विरोध किया है' शीर्षक से दिल्ली भाजपा द्वारा एक्स पर चार वीडियो पोस्ट किए गए हैं। पहले वीडियो में केजरीवाल एक चुनावी सभा में बोल रहे हैं कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस होने पर उन्होंने अपनी नानी से पूछा कि वह अब बहुत खुश होंगी क्योंकि अब राम मंदिर बनेगा। जवाब में नानी ने कहा कि नहीं बेटा मेरे राम किसी की मस्जिद तोड़कर बने मंदिर में नहीं रहेगा।

    तीसरा वीडियो सिसोदिया का प्रसारित

    दूसरा वीडियो संजय सिंह का है। संसद परिसर में वह कह रहे हैं कि 'मिले मुलायम काशी राम, हवा में उड़ गए जय श्री राम' । तीसरे वीडियो मे सिसोदिया मीडिया से कह रहे हैं मंदिर व मस्जिद दोनों वालों से पूछकर उनकी सहमति हो तो वहां एक अच्छी यूनिवर्सिटी बना दो, राम मंदिर बनने से राम राज्य नहीं आएगा।

    चौथे वीडियो में केजरीवाल एक सभा में बोल रहे हैं कि यदि जवाहर लाल नेहरू स्टील आथरिटी आफ इंडिया की जगह मंदिर बना देते तो क्या इस देश का विकास हो सकता था।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Zoo: 'अंजूहा' के लिए असम से आएगा नया साथी, अब दुर्लभ हूलाक गिब्बन बाड़ा में मचाएगा उछल-कूद