अब दिल्ली में उठी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग, भाजपा सांसद ने एलजी को लिखा पत्र
दिल्ली में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या फिर आवाज को कम करने की मांग की है।

नई दिल्ली [भगवान झा]। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या फिर आवाज को कम करने की मांग की है। सांसद ने लिखा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शित लाउडस्पीकर को हटा दिया जाए या फिर आवाज इतनी कम हो कि भवन से बाहर नहीं जाए। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में न्यायालय के आदेश का ठीक से पालन नहीं हो रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आदेश का ठीक से पालन किया है।
इसी तर्ज पर बाकी राज्यों को भी इसे लागू करने की जरूरत है। सांसद ने उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले में आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाएं ताकि लोगों को बिना परेशान हुए शांतिपूर्ण माहौल मिल सके। सांसद ने इसको लेकर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना, उत्तरी नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद को भी पत्र लिखा है।
भाजपा सांसद ने ट्टीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों का गलत उपयोग हो रहा है। लाउडस्पीकर का शोर बढ़ता जा रहा है। इनकी आड़ में सदभाव बिगड़ रहा है। प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के साथ खड़ी है। इसलिए उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी कार्यवाही अतिशीघ्र होने की ज़रूरत है।
बता दें कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में बहुत से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाया गया है। जबकि कई धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज कम करवाई गई है। यूपी में इसको लेकर पुलिस अभियान चला रही है। वहीं, यूपी की तरह अन्य भाजपा शासित राज्यों में इसी तरह की मांग की जा रही है। इसको लेकर भाजपा और विपक्षी दलों के बीच सियासी बयानबाजी खूब हो रही है। विपक्ष का आरोप है कि धार्मक सदभाव खराब करने की कोशिश की जा रही है। जबकि सत्तापक्ष कोर्ट का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।