Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर को आखिर क्यों मिल रही बार-बार Pak से धमकी? पुलिस के हाथ लगा ये सुराग

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 28 Nov 2021 05:46 PM (IST)

    भाजपा सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल आइएसआइएस कश्मीर नाम की आइडी से भेजा गया है। धमकी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस व मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान उन्हें नहीं बचा सकती है।

    Hero Image
    6 दिन में तीसरी बार गौतम गंभीर को मिली धमकी

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। छह दिन में यह तीसरा मौका है जब उन्हें धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल आइएसआइएस कश्मीर नाम की आइडी से भेजा गया है। धमकी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस व मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान उन्हें नहीं बचा सकती है। इससे पहले गत मंगलवार को गौतम गंभीर को धमकी दी गई थी। जिस आइडी से मेल भेजकर धमकी दी गई पुलिस आइपी एड्रेस के जरिए अबतक केवल उसके नाम का ही पता लगा पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शनिवार को दावा किया था कि धमकी भरा मेल पाकिस्तान का रहने वाला शाहिद हमीद ने भेजा है वह बालीवुड फिल्मों का शौकीन है। जिस आइडी से मंगलवार को गंभीर को मेल भेजा था उसे 23 नवंबर को उसने बनाया गया था। शाहिद ने इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अपनी आइडी बनाई हुई है। वह पाकिस्तान के सिंध विश्वविद्यालय का छात्र है और कराची में रहता है।

    बता दें कि मंगलवार को 17 घंटे के अंतराल पर गंभीर व उनके परिवार को दो बार जान से मारने की धमकी ईमेल द्वारा दी गई थी। वह मेल भी आइएसआइएस कश्मीर नाम की आइडी से ही भेजी गई थी। उसमें उन्हें राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी। इसको लेकर गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने मध्य जिला के डीसीपी को शिकायत दी थी। जिसके बाद गंभीर के राजेंद्र नगर स्थित आवास की सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है। उन्हें पहली धमकी मंगलवार रात 9:26 बजे उनकी ईमेल आइडी पर मिली। इसमें सिर्फ एक लाइन लिखी हुई थी कि हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। ईमेल आने के तुरंत बाद शिकायत पुलिस में दे दी गई।

    पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि ईमेल कहां से भेजी गई उसी दौरान बुधवार दोपहर 2:32 बजे दूसरी बार धमकी आ गई। जिसमें गंभीर के घर का छह सेकेंड का वीडियो भी था। इसमें भेजने वाले ने अंग्रेजी में लिखा है कि हम तुम्हें मारना चाहते थे लेकिन कल तुम बच गए। अगर तुम अपने परिवार की जिंदगी से प्यार करते हो तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहो।