Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: दिल्ली में यहां BJP MLA का फतवा जारी, मीट की दुकानें रहेंगी बंद; अगली बार शराब ठेकों पर कार्रवाई

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर मीट की दुकानें बंद कराईं। उन्होंने भोगल के आस-पास के रेस्तरां मालिकों से बात करके उन्हें दुकानें बंद करने के लिए राजी किया। मारवाह ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान 13 दिनों तक मीट की दुकानें बंद रहेंगी। दुकानदारों से साफ-सफाई रखने और कांवड़ यात्रा का स्वागत करने का आग्रह किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली भाजपा विधायक ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानें बंद कराईं। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद कराईं। भोगल के आस-पास उन्होंने आठ से दस रेस्तरां वालों से बात की और दुकानें बंद कराने के लिए तैयार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि फतवा पास कर दिया है। कांवड़ यात्रा में 13 दिनों तक सारी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। दुकानदारों से कहा है कि जब कांवड़ यात्रा आने वाला होगा तो दुकानें बंद रखेंगे।

    साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे और कांवड़ यात्रा का स्वागत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार शराब की भी दुकानें कांवड़ यात्रा के दौरान 13 दिनों तक बंद कराएंगे।