भाजपा नेता बबीता फोगाट ने पहलवान साक्षी मलिक को बताया कांग्रेस की कठपुतली, वीडियो जारी करने के बाद छिड़ा विवाद
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों के मामले में पहलवानों के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब भाजपा नेता व पहलवान बबीता फोगाट ने पहलवान साक्षी मलिक पर हमला बोला है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों के मामले में पहलवानों के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब भाजपा नेता व पहलवान बबीता फोगाट ने पहलवान साक्षी मलिक पर हमला बोला है।
बबीता ने साक्षी मलिक को कांग्रेस की कठपुतली बताया है। बबीता ने शनिवार को साक्षी मलिक द्वारा साझा किए गए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत ने शनिवार को एक वीडियो साझा कर दावा किया था कि धरने की इजाजत भाजपा नेता तीर्थ राणा और बबीता फोगाट ने जंतर-मंतर थाने से ली थी।
एक कहावत है कि
ज़िंदगी भर के लिये आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए।
बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाएँ ।
मुझे कल बड़ा दुःख भी हुआ और हँसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का विडीओ देख रही थी , सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूँ की जो अनुमति का काग़ज़… https://t.co/UqDMAF0qap
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 18, 2023
इस पर बबीता ने कहा कि जो कागज वीडियो में साक्षी और उनके पति दिखा रहे हैं। उसमे मेरे कहीं भी साइन नहीं हैं। मैं पहले दिन से कहती रही हूं कि माननीय प्रधानमंत्री एवं देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए, सत्य जरूर सामने आएगा।
बबीता फोगाट ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट में लिखा कि मुझे कल बड़ा दुख भी हुआ और हंसी भी आई। जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पति का वीडियो देख रही थी। सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं की जो अनुमति का कागज छोटी बहन दिखा रही थी, उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई प्रमाण नहीं है और ना ही दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना देना है।
साक्षी को कांग्रेस व प्रियंका गांधी के पास दिखा समाधान
बबीता बबीता ने कहा मैंने बार-बार सभी पहलवानों से ये कहा कि आप प्रधानमंत्री या गृहमंत्री से मिलो, वहीं से समाधान होगा, लेकिन आपको समाधान दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस, प्रियंका गांधी और उसके साथ आ रहे उन लोगों द्वारा दिख रहा था जो खुद अन्य मुकदमे के दोषी है।
बबीता ने लिखा कि देश की जनता अब इन विपक्ष के चेहरों को पहचान चुकी है। अब देश के सामने आकर उन्हें उन सभी जवानों, किसानों और उन महिला पहलवानों की बातों का जवाब देना चाहिए, जिनकी भावनाओं की आग में इन्होंने अपनी राजनीति की रोटी सेंकने का काम किया।
बबीता ने कहा आज जब आपका ये वीडियो सबके सामने है। उससे अब देश की जनता को समझ में आ जाएगा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के पवित्र दिन आपका विरोध और राष्ट्र के लिए जीता हुआ मेडल गंगा में प्रवाहित करने की बात कितना देश को शर्मसार करने जैसा था।
कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी साक्षी बबीता ने साक्षी के संबंध में कहा कि बहन हो सकता है आप बादाम के आटे की रोटी खाते हो, लेकिन गेहूं की तो मैं ओर मेरे देश की जनता भी खाती है, सब समझते हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो।
अब समय आ गया है कि आपको आपकी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए, क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है।
कुछ देर बाद ही साक्षी मलिक ने ट्वीट कर दिया जवाब
बबीता के ट्वीट के कुछ देर बाद ही साक्षी मलिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बबीता फोगाट पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पहलवानों के विरोध का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रही हैं। उन्होंने बबीता पर पहलवानों के आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया।
साक्षी ने कहा वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। यहीं नहीं जब पहलवान मुसीबत में होते हैं तो ये लोग कैसे सरकार की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। साक्षी ने कहा हम जरूर मुसीबत में हैं, लेकिन हमारी समझ इतनी भी कमजोर नहीं होनी चाहिए कि ताकतवर के मजाक पर हंस भी न सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।