पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ने पर देश में गुस्सा, दिल्ली में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन
Maharaja Ranjit Singhs statue Damage पाकिस्तान के लाहौर शहर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर देश भर में नाराजगी का माहौल है। इसके विरोध में दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान के लाहौर शहर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर देशभर में नाराजगी का माहौल है। इसके विरोध में दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। खासकर हिंदू और सिख संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार दोपहर पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महाराजा रणजीत सिंह जी की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में पाकिस्तान दूतावास पर भाजपा व भाजपा सिख प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के साथ पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जागरण संवाददाता के मुताबिक, पड़ोसी देश पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में भाजपा और उसके प्रमुख संगठनों ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के पास विरोध प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के युवा मोर्चा, पूर्वांचल मोर्चा और सिख सेल के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से माफी मांगने की मांग के खिलाफ नारेबाजी भी की।
#WATCH | Bharatiya Janata Party (BJP) Delhi unit stages protest near Pakistan High Commission against vandalisation of Maharaja Ranjit Singh statue in Pakistan pic.twitter.com/wXD2rlJfHl
— ANI (@ANI) August 18, 2021
वहीं, राजनयिक एन्क्लेव चाणक्य पुरी के तीन मूर्ति इलाके में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पाकिस्तान उच्चायोग परिसर के पास एक बैरिकेड पर रोक दिया। दिल्ली भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि हम न केवल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से माफी की मांग कर रहे हैं, बल्कि हिंदुओं और सिखों के उत्पीड़न और उनके मंदिरों और मूर्तियों के अपमान को रोकने के लिए उनका आश्वासन भी मांग रहे हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस कृत्य के लिए पाकिस्तान सरकार को भी माफी मांगनी चाहिए और महाराजा रणजीत सिंह की एक भव्य प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए जहां इसे तोड़ा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।