Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 'ट्रिपल इंजन' की सरकार बनाने की तैयारी तेज, AAP के ये तीन नेता BJP में शामिल

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 15 Feb 2025 04:51 PM (IST)

    दिल्ली में भाजपा ने ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षदों- अनीता बसोया निखिल चपराना और धर्मवीर ने शनिवार ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार की ओर बढ़ी भाजपा, तीन पार्षद बीजेपी में शामिल।

    पीटीआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस तरह आगामी एमसीडी मेयर चुनाव में उसकी जीत की संभावना बढ़ गई है। पार्षदों का स्वागत करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में केंद्र, विधानसभा और नगरपालिका स्तर पर एक 'ट्रिपल इंजन' सरकार होगी। जो तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें अनीता बसोया (एंड्रयूज गंज), निखिल चपराना (हरि नगर) और धर्मवीर (आर के पुरम) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं। विधानसभा चुनावों में अपनी हालिया शानदार जीत के मद्देनजर, भाजपा मेयर पद हासिल करके दिल्ली में 'ट्रिपल इंजन सरकार' पर नजर गड़ाए हुए है। भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतकर आप को एक दशक बाद सत्ता से बाहर कर दिया।

    अप्रैल में होगा दिल्ली मेयर का चुनाव

    मेयर का चुनाव अप्रैल में होना तय है। AAP ने नवंबर 2024 में हुए पिछले मेयर चुनाव में तीन वोटों से जीत हासिल की थी। पार्षदों के अलावा, सात लोकसभा सांसद (सभी भाजपा के), तीन राज्यसभा सांसद (सभी आप के) और दिल्ली में 14 नामांकित विधायक दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदाता हैं। तीन पार्षदों के शामिल होने से भाजपा की सीटें अब आप से अधिक हो गई हैं।

    भाजपा अपने 10 विधायकों को एमसीडी के लिए करेगी नामित

    भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा अपने 10 विधायकों को एमसीडी के लिए नामांकित करने जा रही है, जबकि आप के पास नागरिक निकाय के लिए चार नामांकन होंगे। पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के आठ और आप के तीन पार्षद विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। 2022 के एमसीडी चुनावों में, AAP ने 134 वार्ड, भाजपा ने 104, कांग्रेस ने नौ और निर्दलीय ने तीन वार्ड जीते थे।

    Delhi New CM: चौंकाने वाला होगा दिल्ली के नए CM का नाम, पहली बार विधायक बने इन चेहरों पर मंथन जारी