Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे, इस मौके पर राज्य की जनता को क्या मिलेगा तोहफा?

    दिल्ली में भाजपा सरकार अपने 100 दिन पूरे होने पर जश्न मनाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 31 मई को 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगी। सरकार इस कार्यक्रम में दिल्ली में अपनी सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर सकती है। सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को भी मंजूरी दी है।

    By V K Shukla Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sat, 24 May 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में भाजपा सरकार अपने 100 दिन पूरे होने पर जश्न मनाने की योजना बना रही है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अगले सप्ताह एक समारोह में अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करके राष्ट्रीय राजधानी में अपने 100 दिन पूरे होने का जश्न मनाने की योजना बना रही है।

    रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री गुप्ता 31 मई को 10 जिलों में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का स्थान अभी तय नहीं हुआ है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में दिल्ली में अपनी सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकती हैं।

    कार्यक्रम 31 मई को होने की संभावना है। रेखा गुप्ता सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और बाद में सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के लिए योजना के तहत पंजीकरण की भी घोषणा की थी।