'दिल्ली में मिलेगा 5 रुपये में भरपेट भोजन', BJP ने चुनाव से पहले किया बड़ा एलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा एलान किया है। पार्टी ने दिल्ली में अटल कैंटीन खोलने का वादा किया है जहां गरीबों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की मासिक सहायता 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2500 रुपये की पेंशन देने का भी वादा किया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र का पहला भाग जारी किया। इसमें पार्टी ने कई बड़ी घोषणाएं की। नड्डा ने दिल्ली के झुग्गियों में अटल कैंटीन खोलेगी, जिसमें गरीबों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। नड्डा ने बताया कि इस कैंटीन में गरीबों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराई जाएगी।
नड्डा ने कहा कि गरीबों के लिए सभी झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन योजना के अंतर्गत पांच रूपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा। आप ने 100 कैंटीन खोलने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार बनते ही गरीबों के लिए सबसे पहले सस्ती दरों पर भोजन का इंतजाम किया जाएगा।
भाजपा की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं
बता दें, भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी घोषणापत्र का एलान किया। इसमें पार्टी ने कई बड़ी घोषणाएं की। सबसे बड़ी घोषणा महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की मासिक सहायता देना है। बता दें, केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का एलान किया है। वहीं पार्टी ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये की पेंशन की घोषणा की है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है।
भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी जांच: नड्डा
नड्डा ने यह भी कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही इन योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली में सभी मौजूदा जन कल्याण योजनाएं जारी रहेंगी। नड्डा ने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र एक विकसित दिल्ली की नींव है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच की जाएगी।
खबर को अपडेट किया जा रहा है....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।