Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ZOO में बर्ड फ्लू से अब तक 12 पक्षियों की मौत, बचाने के लिए किया जा रहा ये काम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:52 PM (IST)

    नई दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू फैलने से वन्यजीव खतरे में हैं। अब तक 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है जिनमें रंगीन सारस भी शामिल हैं। कुछ पक्षियों को आइसोलेट किया गया है। चिड़ियाघर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और निगरानी बढ़ाई गई है। चिड़ियाघर को जनता के लिए बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    नई दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू फैलने से वन्यजीव खतरे में हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू फैलने के बाद वन्यजीवों और पक्षियों का जीवन खतरे में है। अब तक 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसमें रविवार को दो पेंटेड स्टॉर्क की मौत भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, तीन पेंटेड स्टॉर्क और एक ब्लैक नेक्ड आइबिस को इलाज के लिए आइसोलेट किया गया है। अब सीसीटीवी के जरिए उन पर नजर रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अब तक कुल 12 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसमें छह पेंटेड स्टॉर्क, दो ब्लैक नेक्ड आइबिस और चार प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क की मौत शामिल है। दो पेंटेड स्टॉर्क और दो आइबिस में बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई है।

    चिड़ियाघर प्रबंधन के अनुसार, जानवरों, पक्षियों और कर्मचारियों में एवियन इन्फ्लूएंजा फ्लू (H5N1) के प्रसार और संचरण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें चिड़ियाघर परिसर और पक्षियों के रहने की जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है।

    कर्मचारी पीपीई किट पहनकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं। प्रसार को रोकने के लिए पूरे परिसर का दिन में दो बार निरीक्षण भी किया जा रहा है। चिड़ियाघर निदेशक डॉ. संजीत कुमार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रवासी पक्षियों के बाड़ों और तालाबों की पूरी तरह से सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वन्यजीवों के स्वास्थ्य और व्यवहार पर भी कीपरों और सीसीटीवी के ज़रिए नज़र रखी जा रही है।

    गौरतलब है कि शुक्रवार को चिड़ियाघर प्रशासन ने बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि करते हुए इसे नागरिकों के लिए बंद कर दिया था। चूँकि चिड़ियाघर ऐतिहासिक रूप से शुक्रवार को दर्शकों के लिए बंद रहता है, इसलिए इसे शनिवार से बंद कर दिया गया है। अब कर्मचारियों को पूरी जाँच के बाद ही यहाँ प्रवेश दिया जा रहा है।