Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Biparjoy Cyclone Effect: बिपरजॉय तूफान से रेल यातायात पर असर, उत्तर रेलवे ने आंशिक रूप से कैंसिल की कई ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 07:00 PM (IST)

    गुजरात में आ रहे बिपरजॉय तूफान के रेलवे को कई ट्रेनों को रद करना पड़ा है। तूफान का असर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में दिख रहा है। आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही प्रभावित इलाकों से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

    Hero Image
    बिपरजॉय तूफान से रेल यातायात पर असर, उत्तर रेलवे ने आंशिक रूप से कैंसिल की कई ट्रेनें

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। गुजरात में आ रहे बिपरजॉय तूफान के रेलवे को कई ट्रेनों को रद करना पड़ा है। तूफान का असर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में दिख रहा है। आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही प्रभावित इलाकों से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने भी कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करने वाली रेलगड़ियां

    • 12 जून और 14 जून को यात्रा शुरू करने वाली 14321 बरेली-भुज आला हज़रत एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर समाप्त करगी। यह रेलगाड़ी पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
    • 13 जून से यात्रा शुरू करने वाली 14311 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर समाप्त करगी। यह रेलगाड़ी पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
    • 12 जून को यात्रा शुरू करने वाली 12476 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट पर समाप्त करगी। यह रेलगाड़ी राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।

    गंतव्य से पहले यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगड़ियां

    • 13 जून को यात्रा शुरू करने वाली 14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा चांदलोडिया स्टेशन से प्रारंभ करगी। यह रेलगाड़ी चांदलोडिया-भुज के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
    • 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारंभ करगी। यह रेलगाड़ी पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
    • 14 जून को यात्रा शुरू करने वाली 14322 भुज-बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारंभ करगी। यह रेलगाड़ी पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
    • 14 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12477 हापा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से प्रारंभ करगी। यह रेलगाड़ी राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
    • 13 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12475 हापा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से प्रारंभ करेगी। यह रेलगाड़ी राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।

    मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, राजकोट, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, वलसाड, नवसारी, तापी, वडोदरा, डांग, अमरेली, भावनगर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

    तेज गति से चलेंगी हवाएं

    पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा और सोमवार को सुबह 8 बजे पोरबंदर से लगभग 320 किमी दक्षिण-पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 360 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम, जखाऊ पोर्ट से 440 किमी दक्षिण में, नलिया से 440 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची (पाकिस्तान) से 620 किमी दक्षिण में केंद्रित रहा।

    गुजरात के कई जिलों के लिए IMD का अलर्ट

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर चक्रवातों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास गुरुवार दोपहर यानी 15 जून को बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

    आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के लिए 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और सभी जिलों के लिए 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।