Delhi Crime: नशे की लत पूरी करने के लिए बन गया बाइक चोर, पुलिस ने दबोचा
दिल्ली में नशे की लत को पूरा करने के लिए जिशान नामक एक युवक बाइक चोर बन गया। उत्तरी-पश्चिमी जिला एएटीएस ने उसे जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद कीं। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी की बाइक दिल्ली-एनसीआर में बेचकर नशे की लत पूरी करता था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नशे की लत को पूरा करने के लिए एक युवक बाइक चोर बन गया। बाइक चोरी करने के बाद आरोपित इसे दिल्ली-एनसीआर में बेच देते थे। फिर मिले पैसों से नशे की लत को पूरा करता था।
उत्तरी-पश्चिमी जिला एएटीएस ने आरोपित चोर को पकड़ लिया है। जिसके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित पर पहले से सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपित की पहचान जहांगीरपुरी निवासी जिशान के रूप में हुई है।
क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एएटीएस इंस्पेक्टर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। सात अगस्त को गश्त के दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार है और चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते जहांगीरपुरी स्थित मछली मार्केट के पास जाल बिछाया। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। जांच के दौरान आरोपित की मोटरसाइकिल थाना मुखर्जी नगर क्षेत्र से चोरी की मिली।
पूछताछ में आरोपित ने कई अन्य बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता बताई। आरोपित ने बताया कि वह क्षेत्र में खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी की तलाश में घूम रहा था। उसकी निशानदेही पर अन्य चार चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं, जो राजौरी गार्डन, स्वरूप नगर और थाना महेन्द्रा पार्क के क्षेत्र से चोरी हुई थीं।
आरोपित ने आगे बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचकर नशे और शराब की लत पूरी करता था। पुलिस इससे पूछताछ कर इसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।