Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बाइक-स्कूटी रैली का आयोजन, इस जगह से होगी शुरू

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:29 PM (IST)

    महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 24 अगस्त को एक बाइक-स्कूटी रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली का विषय महिला स्वतंत्रता आत्मनिर्भरता और शक्ति है। वेगास मॉल द्वारका सेक्टर-14 से शुरू होकर यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट और एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ावा देगा। रैली का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को फैलाना है।

    Hero Image
    बाइक-स्कूटी रैली का आयोजन क‍िया जा रहा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मह‍िला सशक्‍त‍िकरण को बढ़ावा देने के ल‍िए एक विशेष बाइक-स्कूटी रैली का आयोजन क‍िया जा रहा है। इसकी थीम महिला स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता और शक्ति रखी गई है। यह रैली 24 अगस्‍त को सुबह 6 बजे वेगास मॉल, द्वारका सेक्टर-14 से शुरू होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'फिट इंडिया मूवमेंट' और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को भी बढ़ावा देगा। इस रैली के माध्यम से शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेशों को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

    समाज व राजनीत‍ि से जुड़े कई जानी मानी हस्‍त‍ियां इस कार्यक्रम का ह‍िस्‍सा बनेंगी। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना (आरएसएस) के संगठन सचिव डॉ. बलमुकुंद पांडे कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक होंगे।

    मुख्य अतिथियों में सांसद कमलजीत सहरावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम, विधायक संदीप सहरावत व नजफगढ़ जिला अध्यक्ष राज शर्मा की उपस्‍थ‍ित‍ि होगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बड़ी संख्या में महिलाओं का बाइक और स्कूटी पर सवार होकर फिटनेस और हरित पर्यावरण का संदेश देना होगा। 

    एक फिट और स्वस्थ महिला ही एक मजबूत परिवार की नींव होती है और एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करता है। आयोजक दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन के मुताब‍िक, उनका यह प्रयास न केवल महिलाओं को प्रेरित करेगा, बल्कि प्रधानमंत्री के एक स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में भी एक सार्थक कदम साबित होगा।