Delhi Crime: कार में सिगरेट पी रहे युवक पर फेंका पेट्रोल, लगी आग; बुरी तरह झुलसा शख्स
दक्षिणी दिल्ली में कार हटाने के विवाद में एक बाइक मैकेनिक ने कार सवार युवक पर पेट्रोल डाल दिया जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित सिगरेट पी रहा था और पेट्रोल पड़ते ही आग लग गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी मैकेनिक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक 20% तक जल गया है और अस्पताल में भर्ती है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। आरके पुरम थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक खौफनाक घटना हुई। कार हटाने के विवाद में सेक्टर-आठ मार्केट में एक बाइक मैकेनिक कार में बैठे व्यक्ति पर पेट्रोल फेंक दिया। इस दौरान व्यक्ति सिगरेट पी रहा था।
जलती सिगरेट पर पेट्रोल गिरते ही अचानक आग लग गई। इससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उसके साथियोें ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि शनिवार रात को करीब 9.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-आठ मार्केट में एक व्यक्ति ने कार सवार युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित राहुल के चचेरे भाई सिद्धांत ने बताया कि राहुल नगर निगम (एमसीडी) में सफाई कर्मचारी है।
वह, राहुल और दो अन्य लोग शनिवार रात मार्केट में गया प्रसाद उर्फ कालू की दोपहिया मरम्मत की दुकान के पास कार में बैठे थे। इस दौरान गया प्रसाद ने उन्हें कार हटाने के लिए कहा, मगर उन्होंने मना कर दिया। इस पर राहुल और गया प्रसाद की बहसबाजी होने लगी।
इस दौरान गुस्से में गया प्रसाद ने दुकान पर बोतल में रखा पेट्राेल राहुल पर डाल दिया। राहुल उस समय सिगरेट पी रहा था। पेट्रोल डलते ही सिगरेट की चिंगारी से आग भड़क गई। आग लगने के कारण राहुल का चेहरे और छाती झुलस गए। उनकी बलेनाे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहुल के साथियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और उसे तुरंत ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों के अनुसार आग लगने से राहुल चौहान 20 प्रतिशत तक जल गए हैं। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित पालम गांव निवासी गया प्रसाद उर्फ कालू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।