बिहार की नाबालिग से दिल्ली में बंधक बना 2 महीने तक दुष्कर्म, 15 साल की लड़की को घर से उठाकर लाया था आरोपी
बिहार के किशनगंज जिले से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दिल्ली में दो महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। कटिहार के मुशर्रफ नामक आरोपी ने लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर दिल्ली ले गया। 15 जुलाई को उसे किशनगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बिहार के किशनगंज जिले की एक 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर दिल्ली में दो माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कटिहार निवासी आरोपित मुशर्रफ ने लड़की को उसके घर से वाहन में जबरन बैठाया, नशीला पदार्थ खिलाया और दिल्ली ले आया।
15 जुलाई को आरोपित उसे दिल्ली से किशनगंज लेजाकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर भाग गया। घटना का पर्दाफाश तब हुआ, जब पीड़िता ने पिता के साथ किशनगंज के थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
लड़की का आरोप है कि कटिहार के चंद्रमा चौक थाना क्षेत्र के अजहर टोला निवासी मुशर्रफ उसके घर के पास अपने रिश्तेदार के यहां आता-जाता था। बीते पांच मई को वह घर में अकेली थी। तभी मुशर्रफ घर में घुस आया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर पास में ही खड़ी चारपहिया गाड़ी में उसे बिठा लिया। रास्ते में उसने उसे जबरन कुछ खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई।
होश आया तो उसे बताया गया कि वह दिल्ली में है। पीड़िता ने बताया है कि 15 जुलाई को जब मुशर्रफ उसे किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर चला गया तो वह किसी तरह गांव पहुंची और स्वजन को आपबीती सुनाई। आरोपित पक्ष ने मामला आपस में सुलझाने को लेकर पंचायत भी की, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला।
वह अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय त्यागी ने कहा कि किशनगंज पुलिस से संपर्क कर दिल्ली पुलिस यह पता लगाएगी कि आरोपित किशोरी को किस जगह रखा था। उसने दिल्ली में इसकी शिकायत क्यों नहीं की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।