Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर परविंदर अवाना के शादी रिसेप्शन में जुटे खिलाड़ी, बिग बॉस विनर की मौजदूगी रही खास

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Mar 2018 09:30 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे परविंदर अवाना की शादी दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर संगीता कसाना से हुई है।

    क्रिकेटर परविंदर अवाना के शादी रिसेप्शन में जुटे खिलाड़ी, बिग बॉस विनर की मौजदूगी रही खास

    नोएडा (जेएनएन)। क्रिकेटर परविंदर अवाना का शनिवार को ग्रेटर नोएडा के शिव गार्डन में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया। इस दौरान बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर, क्रिकेटर उन्मुक्त चंद, रोबिन सिंह जूनियर, शिवओम शर्मा समेत कई क्रिकेटर मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के तमाम गणमान्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी रिसेप्शन में शिरकत की। भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे परविंदर अवाना की शादी दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर संगीता कसाना से हुई है, जबकि परविंदर भी आयकर विभाग में इंस्पेक्टर है।

    शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम के दौरान युवाओं में नवंदपती के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ रही। समारोह में ‘बिग बास’ विजेता मनवीर गुर्जर के पहुंचते ही युवाओं ने उनके साथ भी फोटो खिंचवाए। बाउंसरों ने भीड़ को कड़ी मशक्कत के बाद रोका। मनवीर समेत समारोह में पहुंचे क्रिकेटरों ने निराश नहीं किया।

    यहां पर बता दें कि परविंदर अवाना साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों से टीम इंडिया में शामिल हुए थे।  यह अलग बात है कि उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले थे।

    परविंदर आइपीएल में भी खेलते हैं, लेकिन इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा है। वह आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते रहे हैं। अवाना सिर्फ साल 2012, 2013 और 2014 के आईपीएल सीज़न ही खेल पाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास के कुल 62 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 191 विकेट लिए।

    comedy show banner
    comedy show banner