1 करोड़ का कलश चोरी करने वाला हापुड़ से गिरफ्तार, लाल किले के सामने से चुराकर हुआ था फरार
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के सामने जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ का कलश चोरी करने वाले आरोपी भूषण वर्मा को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। पुलिस आरोपी को हापुड़ से दिल्ली ला रही है। आरोपी ने दिल्ली से एक करोड़ का कलश चोरी किया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली से एक करोड़ का कलश चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आरोपी ने लाल किले के सामने जैन समाज के कार्यक्रम से कलश चोरी किया था। दिल्ली पुलिस ने कलश चोर भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को हापुड़ से दिल्ली ला रही है।
यह भी पढ़ें- लाल किले के सामने से एक करोड़ से अधिक कीमत का कलश चोरी करने वाला अभी भी फरार, धरपकड़ के लिए 10 टीमों का गठन
बताया गया कि आरोपी पर चोरी के पांच-छह पुराने मुकदमे दर्ज हैं। उत्तरी जिले की टीम भी इसको पकड़ने में लगी हुई थी। उनको भी सुराग मिल गया था लेकिन, क्राइम ब्रांच ने पहले छापामारी कर इसे पकड़ लिया। करीब एक घंटा पहले इसे पकड़ा गया है।
आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन कर दिया गया था। शुरुआत में चार टीमों को ही जांच में लगाया गया था। जिले की स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स सेल समेत जिले की तमाम पुलिस अधिकारियों को आरोपी की तलाश में लगाया गया था।
दरअसल, कलाश चोरी होने के बाद जैन समाज में भारी रोष है। कलश की कीमत को भी दरकिनार कर दिया जाए तो कलश पूरे जैन समाज के लिए खासा धार्मिक महत्व रखता है।
वहीं, पुलिस ने अनुष्ठान की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि आरोपी धोती व अंग वस्त्र पहनकर कई दिनों से वहां पहुंच रहा था। वह अनुष्ठान में लगे लोगों के साथ घुलमिल गया था। इसका फायदा उठाकर आरोपी आराम से मंच तक पहुंचा और वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं, अब वह पुलिस की पूछताछ में वारदात का पूरा राज उगलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।