Late Trains: साढ़े चार घंटे की देरी से रवाना होगी भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस, दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें चल रही लेट
Indian railway News कोहरे के कारण रेल यात्रियों के परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे लेट पहुंच रही हैं। इससे ट्रेनों की रवानगी के समय में बदलाव करना पड़ रहा है। अमृतसर से नांदेड़ के बीच चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस 23 घंटे देरी से चल रही है। नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से रवाना होगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Indian Railways News : कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अमृतसर से नांदेड़ के बीच चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस 23 घंटे से अधिक देरी से चल रही है। कई ट्रेनें दिल्ली से देरी से चलेंगी।
नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस (New Delhi Bhubaneswar Duronto Express) साढ़े चार घंटे और नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस (New Delhi Darbhanga Humsafar Express) दो घंटे की देरी से रवाना होगी। अधिकारियों का कहना है कि देश के कई हिस्से में कोहरा पड़ने वाले संरक्षा कार्य के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
.jpg)
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें
ट्रेन देरी से
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस आठ घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे
- श्रमशक्ति एक्सप्रेस एक घंटा
- वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे
- प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस तीन घंटे
- राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे
- प्रयागराज एक्सप्रेस तीन घंटे
- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे
- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे
- भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस चार घंटे
- रीवा एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे
- सोगरिया-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन घंटे
- विशाखापतन्नम -नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस तीन घंटे
- गोंडवाना एक्सप्रेस तीन घंटे
- जम्मू राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे
- उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ढाई घंटे
- हीराकुंड एक्सप्रेस दो घंटे
- पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे
- अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 23 घंटे
गाजियाबाद: सर्दी के चलते कई घंटे देरी से पहुंचीं कई ट्रेनें
सर्दी और कोहरा के चलते बुधवार को भी कई ट्रेन देरी से पहुंची। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लोकल के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों के देर से चलने से यात्री बेहद परेशान हैं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस चार घंटे व कालिंदी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
पिछले पांच दिन से अधिकांश ट्रेन एक से लेकर पांच घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अनुज मलिक ने बताया कि ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की ड्यूटी लगाई है।
रात में घने कोहरे के कारण वाहनों की गति धीमी
रात में घने कोहरे के कारण वाहनों की गति रही धीमीप्रतिदिन तापमान कम व ज्यादा हो रहा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान छह और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार रात को कोहरा छाया रहा। बुधवार को धूप निकली तो लोगों को सर्दी से राहत मिली। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान छह और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मंगलवार रात को धुंध छाई रही। जिस वजह से वाहनों की गति धीमी रही। बुधवार को धूप निकली। लोग धूप लेने के लिए पार्क, मकान की छत व बालकनी में बैठ गए। दिन भर धूप निकली रही। लोगों को सर्दी से राहत मिली। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव तापते नजर आए।
सर्दी में लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।