Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन को आज रेल मंत्री ने किया रवाना, जानिए किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 03:53 PM (IST)

    India-Nepal Maitri Yatra Train बिहार में मुजफ्फरपुर रेलवे की तरफ से भारत-नेपाल मैत्री यात्रा को लेकर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाई गई। यह स्पेशल ट्रेन आज दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से खुली। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के सीतामढ़ी तक जाएगी। पढ़िए इस दौरान किन-किन स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

    Hero Image
    Bharat-Nepal Maitri Yatra Train: आज रवाना हुई भारत-नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पर्यटकों को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटक निगम (आइआरसीटीसी) भारत गौरव ट्रेनों का संचालन करता है। रामायण यात्रा, बौद्ध सर्किट सहित कई भारत गौरव ट्रेनें चलाई गई हैं।

    रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे रवाना

    इसी कड़ी में अब भारत नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन (Bharat-Nepal Maitri Yatra) चलाई जा रही है। इस डीलक्स एसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को शुक्रवार शाम चार बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    यह विशेष ट्रेन से सात दिनों में चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 29 सितंबर को यह वापस हजरत निजामुद्दी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) से रवाना होकर यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद।

    गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लोकार्पण के मौके पर विचार रखते विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज।

    छिपयाना, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या छावनी, लोहटा, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पाटलीपुत्र, मुजफ्फरनगर, सीतामढ़ी होते हुए 23 सितंबर को रात 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर देखो अपना देश भारत गौरव ऐसी डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन के यात्रियों को टोपी छाता पटका माला देकर फूलों से स्वागत करते रेलवे कर्मचारी।

    रास्ते में पर्यटक अलग-अलग पर्यटन स्थल देख सकेंगे। गोरखपुर से सड़क मार्ग से पर्यटक नेपाल जाएंगे और वहां के पर्यटन स्थलों को देखेंगे। 28 सितंबर को गोरखपुर से अपराह्न साढ़े तीन बजे वापसी के लिए रवाना होगी और 29 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: Delhi New CM: आतिशी कल लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में एक नया चेहरा भी शामिल