Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दिल्ली के बाजारों पर रहेगा भारत बंद का असर? घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी अपडेट

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:47 AM (IST)

    कुछ ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के आह्वान का दिल्ली के बाजारों पर कोई असर नहीं हुआ। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारियों ने बंद का समर्थन नहीं किया। पूरे देश में बाजार सामान्य रूप से खुले रहे और व्यापारिक गतिविधियाँ बिना किसी रुकावट के जारी रहीं। व्यापारियों ने अर्थव्यवस्था को बाधाओं से मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।

    Hero Image
    आज भारत बंद का दिल्ली के बाजारों पर नहीं रहेगा असर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कुछ ट्रेड यूनियनों द्वारा बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसकी कोई प्रभावशीलता दिल्ली के व्यापार व बाजारों पर नहीं होगी। दिल्ली सहित देश भर में सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान कल पूर्ण रूप से खुले रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक से सांसद और कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस तरह के बंद का समर्थन न तो दिल्ली अथवा देश के व्यापारियों ने किया है और न ही देश के। 9 जुलाई को देश भर के बाजारों में व्यापार पूर्व की भांति सामान्य रूप से चलता रहेगा और इस बंद के आह्वान का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

    उन्होंने कहा की व्यापार और अर्थव्यवस्था को किसी भी प्रकार की बाधा से मुक्त रखना आवश्यक है और व्यापारी समाज इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी को निभाता रहेगा।