Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raja Bhaiya Divorce Case: भानवी सिंह ने पति राजा भैया से मांगा गुजारा भत्ता, दिल्ली कोर्ट में दायर की याचिका

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 01:40 AM (IST)

    साकेत कोर्ट में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के तलाक मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान रघुराज की पत्नी भानवी सिंह के पक्ष में गवाही देने के लिए विधायक के पिता राजा उदय प्रताप सिंह भी पहुंचे। हालांकि राजा भैया के वकील की आपत्ति के बाद उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका।

    Hero Image
    भानवी सिंह ने पति राजा भैया से मांगा गुजारा भत्ता, दिल्ली की अदालत में दायर की याचिका

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साकेत कोर्ट में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के तलाक मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान रघुराज की पत्नी भानवी सिंह के पक्ष में गवाही देने के लिए विधायक के पिता राजा उदय प्रताप सिंह भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि राजा भैया के वकील की आपत्ति के बाद उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। साथ ही भानवी सिंह ने कोर्ट में गुजारा भत्ता की मांग वाली याचिका भी दाखिल की है।

    जवाब दाखिल करने को दी तारीख

    कोर्ट ने इन दोनों मामलों में रघुराज के वकील को अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने तीन नवंबर की तारीख दी है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश शुनाली गुप्ता की अदालत में भानवी सिंह की ओर से गुजारा भत्ता की मांग वाली याचिका दाखिल की गई थी।

    आगे क्या हुआ?

    वहीं, राजा भैया के वकील ने राजा उदय प्रताप सिंह की गवाही दर्ज करवाने से भी इनकार कर दिया। इसको देखते हुए अदालत ने गुजारा भत्ता की मांग वाली याचिका के साथ ही राजा भैया के पिता की गवाही न दर्ज कराने पर भी जवाब दाखिल करने को कहा।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में यातायात की स्थिति बद से बदतर, HC ने ट्रैफिक पुलिस से पूछा- यातायत सुगम बनाने को क्या कदम उठाए?

    रघुराज के वकील की ओर से उक्त दोनों मामलों में तीन नवंबर को जवाब दाखिल किया जाएगा। इस दौरान भानवी के वकील ने मामले को मीडिया ट्रायल से बचाने के लिए सुनवाई बंद कमरे में करने का आग्रह किया। इस पर रघुराज के वकील ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई।