Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेजी सुमित का एक और राज, अश्लील वीडियो में दिखाई गई युवतियां उसकी दोस्त थीं

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 08:00 AM (IST)

    प्रैंक (मजाकिया) वीडियो वायरल कर युवा रातों-रात लखपति बनने के सपने देखते हैं और उसे साकार करने के लिए कई बार आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर लेते हैं।

    क्रेजी सुमित का एक और राज, अश्लील वीडियो में दिखाई गई युवतियां उसकी दोस्त थीं

    नई दिल्ली [विनीत त्रिपाठी]। मेट्रो सिटी में कम मेहनत से लाखों रुपये कमाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रैंक (मजाकिया) वीडियो वायरल कर युवा रातों-रात लखपति बनने के सपने देखते हैं और उसे साकार करने के लिए कई बार आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर लेते हैं, जोकि कानूनी तौर पर गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनॉट प्लेस में युवती से छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करने के मामले में भी ऐसा ही हुआ। क्राइम ब्रांच ने सुमित कुमार सिंह (20) और सत्यजीत कादयान (25) को गुरुग्राम से दबोचा है। दोनों गुरुग्राम में वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से बीसीए कर रहे हैं।

    दोनों का कहना है कि उन्होंने छेड़छाड़ नहीं की बल्कि वीडियो में दिखाई गई युवतियां उनकी दोस्त थीं और वे सभी मिलकर यू-ट्यूब के लिए वीडियो बना रहे थे ताकि हिट्स के जरिए मोटी कमाई कर सकें। एक हजार लाइक पर उन्हें 750 रुपये मिलते थे। क्राइम ब्रांच युवकों से पूछताछ कर रही है, अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    सुमित का खुराफाती दिमाग, ज्यादा हिट्स के लिए बनाता था अश्लील वीडियो

    क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि 1 जनवरी को कनॉट प्लेस में एक युवती से छेड़छाड़ व चुंबन लेने का वीडियो क्रेजी सुमित नाम से वायरल हुआ था। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि यू-ट्यूब अकाउंट क्रेजी सुमित का है। सुमित के सोशल मीडिया पर बनी प्रोफाइल से पुलिस को पता चला कि गुरुग्राम व मुंबई के मेनाकी कम्युनिकेशन के माध्यम से कनॉट प्लेस स्थित 38 बैरेक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है।

    पुलिस ने गुरुग्राम में छापा मारकर अशोक विहार फेज-3, सेक्टर पांच गली नंबर-1 से सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू को हिरासत में लिया। इसके बाद झज्जर निवासी सत्यजीत कादयान को एफ ब्लॉक, गली नंबर-1 अशोक विहार फेज-3 से दबोचा गया। मूलरूप से लखनऊ निवासी सुमित के पास से एक वीडियो कैमरा, वायरलेस माइक और यू-ट्यूब द्वारा द क्रेजी सुमित एकाउंट को दी गई ट्रॉफी बरामद हुईं।

    सुमित ने बताया कि तीन साल पहले सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दो महीने तक वह बिस्तर पर था। इस दौरान वह इस तरह के वीडियो यू-ट्यूब पर देखता था और इसी से रुपये कमाने का आइडिया आया। उसने डेढ़ साल पहले द क्रेजी सुमित नाम से अकाउंट बनाया और 40 वीडियो अपलोड कर चुका है।

    बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर करता था दुष्कर्म, शिकायत दर्ज

    यू-ट्यूब को भेजा जाएगा नोटिस

    पुलिस का कहना है कि सुमित के बयान को पूरी तरह सच नहीं माना जा सकता है। अब लड़कियों को बयान अहम होगा कि उनके साथ गलत हुआ है या नहीं। मामले की जांच के लिए यू-ट्यूब, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, गूगल और रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस भेजा जाएगा। कमाई की जांच के लिए युवकों का बैंक अकाउंट भी खंगाला जाएगा।