नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। विजय चौक पर रविवार शाम को 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह (Beating the Retreat Ceremony) के साथ गणतंत्र दिवस का समापन हो गया। झमाझम बारिश के बीच सेरेमनी जारी रही। 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के औपचारिक अंत का प्रतीक होता है। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
फोटो- ध्रुव कुमार
#WATCH | The Naval band performs 'Ekla Cholo Re' at the ‘Beating the Retreat' ceremony pic.twitter.com/boTRtEjsW7
— ANI (@ANI) January 29, 2023
बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान बैंडों की ओर से भारतीय शास्त्रीय संगीत आधारित मुधर धुन बजाई जा गई। इसकी शुरुआत सामूहिक बैंड के अग्निवीर धुन से हुई। नौसेना बैंड ने 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह में 'एकला चलो रे' धुन का प्रदर्शन किया।
फोटो- ध्रुव कुमार
तीनों सेनाओं ने बैंड से ये धुनें बजाईं
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के बैंड ने 'अपराजेय अर्जुन', 'चरखा', 'वायु शक्ति', 'स्वदेशी' की धुनें बजाईं, जबकि नौसेना (Indian Navy) के बैंड ने 'एकला चलो रे', 'हम तैयार हैं' और 'जय भारती' की धुनें बजाईं। भारतीय सेना (Indian Army) के बैंड ने 'शंखनाद', 'शेर-ए-जवान', 'भूपाल', 'अग्रणी भारत', 'यंग इंडिया', 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ड्रमर्स कॉल' और 'ऐ मेरे वतन के' की धुन बजाई।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड द्वारा 29 मनोरम और पैर थिरकाने वाली भारतीय धुनें बजाई गई हैं।
बारिश के चलते नहीं हो सका सबसे बड़ा ड्रोन शो
बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो नहीं हो सका। इस ड्रोन शो में 3500 स्वदेशी ड्रोन को शामिल होना था। ड्रोन शो के माध्यम से राष्ट्रीय आंकड़ों व घटनाओं को प्रदर्शित किया जाना था। यह स्टार्टअप इकोसिस्टम की सफलता और देश के युवाओं के तकनीकी कौशल को भी दर्शाने में मददगार साबित होता।
बारिश के चलते लेजर शो को भी रद करना पड़ा। सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था शाम पांच बजे से शुरू होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए दर्शकों का प्रवेश साढ़े तीन बजे से ही शुरू हो गया था। 15 दर्शक दीर्घाओं में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रवेश के लिए दो गेट बनाए गए थे, जहां से दिल्ली पुलिस के जवान आइडी प्रूफ और आमंत्रण पत्र देखकर प्रवेश दे रहे थे।
सुरक्षा जांच कई चरणों में की जा रही थी। समारोह के दौरान विजय चौक इलाके में दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहा। इसके लिए यातायात पुलिस ने एक दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को परेशानी से बचने की सलाह दी थी।
शनिवार को हुई रिहर्सल की तस्वीर
शनिवार को हुई थी ड्रोन शो की रहिर्सल
बारिश की वजह से ड्रोन शो नहीं हुआ, लेकिन शनिवार को रिहर्सल हुई थी। जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल हुए थे। ड्रोन शो में स्टार्टअप, इकोसिस्टम की सफलता, देश के युवाओं के तकनीकी कौशल को दर्शाया था। इस दौरान गांधी जी की दांडी यात्रा, जी-20, वंदे भारत ट्रेन, ब्रह्मोस मिसाइल, तिरंगा, आतिशबाजी, चीता आदि को ड्रोन द्वारा दिखाया गया था।