'BCCI पैसे कमाने के लिए ये सब....' IND vs PAK मैच के विरोध में AAP का हल्ला बोल; टीम को दुबई से बुलाने की मांग
आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध किया है। आप का कहना है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद भी पाकिस्तान के साथ क् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के साथ होने जा रहे क्रिकेट मैच का विरोध किया है। आप ने कहा है कि कल होने वाले मैच का प्रसारण जो भी रेस्टोरेंट आदि अपने यहां करेंगे उनका भी विरोध किया जाएगा।
केजरीवाल ने भी सरकार को घेरा
वहीं आम आदमी के प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने भी India Vs Pakistan के मैच को रोकने की अपील की और पूछा कि क्या इसके लिए भी ट्रंप ने कहा है?
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और पूछा, 'प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?'
प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?
क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे? https://t.co/Wy8LPOBlHE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2025
'ऐसे क्रिकेटरों के साथ खेलना हमारे लिए शर्म की बात'
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जब जम्मू कश्मीर में हमारी 26 बहनों का आतंकियों ने सिंदूर उजाड़ दिया तो भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
उस समय पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने हमारी विधवा बहन की मांग में पाकिस्तानी जनरल द्वारा सिंदूर भरने का पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर जारी किया।
पहलगाम की विधवाओं को धोखा देकर पाकिस्तान के साथ हो रहे क्रिकेट मैच का हम विरोध करते हैं | AAP के वरिष्ठ नेता @Saurabh_MLAgk जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता | LIVE https://t.co/XntoqHaPrm
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2025
आप ने कहा है ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ मैच खेलना हमारे लिए शर्म की बात है। आप की मांग की है कि अभी भी समय है भारत सरकार अपनी टीम को दुबई से वापस बुला ले।
आप ने कहा कि बीसीसीआई आदि संस्थाएं पैसा कमाने के चक्कर में यह कृत्य करने जा रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।