Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BCCI पैसे कमाने के लिए ये सब....' IND vs PAK मैच के विरोध में AAP का हल्ला बोल; टीम को दुबई से बुलाने की मांग

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध किया है। आप का कहना है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद भी पाकिस्तान के साथ क् ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूएई में होने वाले पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के साथ होने जा रहे क्रिकेट मैच का विरोध किया है। आप ने कहा है कि कल होने वाले मैच का प्रसारण जो भी रेस्टोरेंट आदि अपने यहां करेंगे उनका भी विरोध किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने भी सरकार को घेरा

    वहीं आम आदमी के प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने भी India Vs Pakistan के मैच को रोकने की अपील की और पूछा कि क्या इसके लिए भी ट्रंप ने कहा है?

    केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और पूछा, 'प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?'

    'ऐसे क्रिकेटरों के साथ खेलना हमारे लिए शर्म की बात'

    आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जब जम्मू कश्मीर में हमारी 26 बहनों का आतंकियों ने सिंदूर उजाड़ दिया तो भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया।

    उस समय पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने हमारी विधवा बहन की मांग में पाकिस्तानी जनरल द्वारा सिंदूर भरने का पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर जारी किया।

    आप ने कहा है ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ मैच खेलना हमारे लिए शर्म की बात है। आप की मांग की है कि अभी भी समय है भारत सरकार अपनी टीम को दुबई से वापस बुला ले।

    आप ने कहा कि बीसीसीआई आदि संस्थाएं पैसा कमाने के चक्कर में यह कृत्य करने जा रही हैं।