लूट का विरोध करना पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान; पुलिस ने एक हजार CCTV की मदद से चार नाबालिग को पकड़ा
बाहरी दिल्ली के बवाना में लूट का विरोध करने पर एक युवक अवधेश यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बवाना थाना पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपितों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर हत्या करना स्वीकार किया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। लूट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में बवाना थाना पुलिस ने चार नाबालिगों को पकड़ा है। मृतक का शव खून से लथपथ सेक्टर तीन बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मिला था।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपितों की पहचान की। जिसके बाद उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पकड़ लिया। मृतक की शिनाख्त अवधेश यादव के रूप में हुई।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 26 जून को बवाना थाना पुलिस को सेक्टर-3, बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक पर चाकू से कई वार किए गए थे।
पुलिस ने तुरंत उसे पास के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। बाद में मृतक के भाई सोनू ने उसकी पहचान अवधेश यादव के रूप में की।
अवधेश यादव गांव नौवाबोह देवरिया यूपी के रहने वाले थे। अवधेश एक कंपनी में सफाई का काम करते थे। बवाना थाना एसएचओ जनीकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास के करीब एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की।
फुटेज में घटनास्थल के आस पास तीन चार संदिग्धों की गतिविधि देखी गई। उसके बाद पुलिस ने स्थानीय स्तर और मुखबिरों की मदद से इनकी पहचान करने में जुट गई। बुधवार को पुलिस ने एक सूचना पर चार नाबालिगों को पकड़ा और इनसे पूछताछ की।
जिसमें आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एक नाबालिग के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया। वहीं दूसरों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, पर्स और दस्तावेज बरामद कर लिए।
पूछताछ में पता चला कि चारों आरोपितों को जुलाई को भी पिंकू कुमार से मोबाइल फोन लूटा था। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आरोपियों ने बताया कि लूटपाट के दौरान अवधेश ने विरोध करने पर उनलोगों ने हत्या की थी। जिसके बाद सभी घटनास्थल से भाग गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।