Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: बुलडोजर के खौफ से लोगों में मचा हड़कंप, फटाफट खाली होने लगे मकान; DDA ने भेजा नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:19 PM (IST)

    Bulldozer Action दक्षिणी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में डीडीए की कार्रवाई के डर से मुरादी रोड पर बने अवैध मकानों को लोगों ने खाली करना शुरू कर दिया है। डीडीए ने खसरा नंबर-279 को खाली करने का नोटिस दिया था जिसकी समय सीमा समाप्त हो गई। कार्रवाई के डर से 60-65 प्रतिशत मकान खाली हो चुके हैं और याचिका वापस लेने के बाद अब कार्रवाई तय है।

    Hero Image
    Bulldozer Action: डीडीए की कार्रवाई के डर से बटला हाउस में अवैध मकान खाली होने लगे।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। Bulldozer Action बटला हाउस क्षेत्र के मुरादी रोड पर बने अवैध मकानों पर दिल्ली विकास प्राधिकरण कार्रवाई के डर से लोगों ने अपने मकान खाली करने शुरू कर दिए हैं। पिछले दो दिन में मुरादी रोड पर खसरा नंबर-279 पर बने मकानों दुकानों से लोग अपना सामान निकाल कर ले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटला हाउस के मुरादी रोड पर खसरा नंबर-279 पर बने अवैध मकानों-दुकानों पर पिछले दिनों डीडीए ने खाली करने का नोटिस चस्पा किया था।

    डीडीए की नोटिस के मुताबिक, ओखला गांव का खसरा नंबर-279 (लगभग तीन बीघा भूमि) डीडीए का है। इसके एक हिस्से पर अतिक्रमण है। लोगों को घर खाली करने के लिए 10 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया था।

    वहीं, मंगलवार को डीडीए की समय सीमा समाप्त हो गई। ऐसे में बुधवार को दिनभर मुरादी रोड पर गहमा गहमी का माहौल रहा।

    स्थानीय निवासी आबिद ने बताया कि कार्रवाई के डर से पिछले दो दिनों से लोग अपना सामान निकाल कर ले जा रहे हैं। अब तक करीब 60 से 65 प्रतिशत तक मकान लगभग खाली हो चुके हैं। किराएदार दुकानें खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं।

    हाईकोर्ट में याचिका लगी होने के कारण बुधवार दोपहर तक लोगों को उम्मीद थी कि शायद स्टे मिल जाए। मगर याचिका वापस लिए जाने के बाद अब कार्रवाई का रास्ता साफ हाे गया है।