गर्भवती के शरीर से निकाला बास्केटबॉल के आकार का ट्यूमर, गर्भ धारण के 14वें सप्ताह में चला था इसका पता
मैक्स अस्पताल द्वारका के डॉक्टरों ने एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला के शरीर से बास्केटबॉल के आकार का ओवेरियन ट्यूमर निकाला। गर्भावस्था के 14वें सप्ताह में ट्यूमर का पता चला था जिससे इलाज चुनौतीपूर्ण था। ओपन सर्जरी द्वारा ट्यूमर को हटाया गया। विशेषज्ञों की देखरेख में महिला की रिकवरी हुई और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों ने समय पर जांच और सही मूल्यांकन पर जोर दिया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मैक्स अस्पताल द्वारका की टीम ने 25 वर्षीय गर्भवती के शरीर से बास्केटबाॅल के आकार का ओवरियन ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है।
महिला ने पहली बार गर्भधारण किया था और गर्भावस्था के 14वें सप्ताह में ट्यूमर का पता चला। गर्भावस्था को देखते हुए इलाज की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी।
महिला की ओपन सर्जरी की गई, जिसमें प्रभावित ओवरी एवं फैलोपियन ट्यूब समेत पूरे ट्यूमर को निकाला गया। आपरेशन के तीन दिन बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हालांकि विशेषज्ञों की देखरेख में मरीज की अच्छी रिकवरी हुई और गर्भावस्था जारी रही। ट्यूमर को हटाने के बाद महिला ने गर्भावस्था के पूरे समय पर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
सर्जिकल आन्कोलाॅजी के यूनिट हेड व एसोसिएट डायरेक्टर डाॅ. संजीव कुमार ने कहा कि समय पर जांच और सही मूल्यांकन से डाक्टरों के लिए गर्भ में पल रहे शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मां के इलाज के लिए सबसे सुरक्षित ट्रीटमेंट रणनीति तैयार करना संभव हो पाया।
वहीं गायनी सर्जिकल आन्कोलाॅजी की डाॅ. सरिता कुमारी ने कहा कि ऐसे मामले दुर्लभ ही होते हैं, लेकिन समय पर जांच, सटीक प्लानिंग और विभिन्न विशेषज्ञों के साथ मिलकर कदम उठाने से उपचार संभव है।
यह भी पढ़ें- प्री-स्टेज में सर्वाइकल कैंसर का पता लगएगी विजुअल डायग्नोस्टिक किट, AIIMS की टीम ने किया है तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।