दिल्ली में बारापुला फेज-चार परियोजना को मिलेगी गति, गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को भी होगा फायदा
दिल्ली में बारापुला फेज-4 फ्लाईओवर परियोजना को फिर से गति मिलने की उम्मीद जगी है। दिल्ली के नए लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस योजना को आगे ...और पढ़ें

वीके शुक्ला, नई दिल्ली। पीडब्ल्यूडी ने जिस बारापुला फेज-4 फ्लाईओवर परियोजना काे रद्द कर दिया था, अब दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर इस योजना की अब फिर से उम्मीद जगी है। दिल्ली के नवनियुक्त लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस योजना को आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली की बहुप्रतीक्षित बारापुला फेज-चार याेजना को आगे बढ़ाया जाएगा। उस समय की आप सरकार ने 2019 में इस योजना से हाथ खींच लिए थे। इस कॉरिडोर को एम्स से आइजीआई एयरपोर्ट तक ले जाने की योजना थी।
आईजीआई एयरपोर्ट तक सिग्नल फ्री मार्ग मिल सकेगा
इसके बनने के बाद लोगों को मयूर विहार फेज-एक से एम्स हाेते हुए आईजीआई एयरपोर्ट तक सिग्नल फ्री मार्ग मिल सकेगा। इससे न केवल पूर्वी दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा के लोगों का भी एयरपोर्ट आना जाना आसान हो जाएगा।
परियोजना के लिए जमीन देने से इनकार
यहां बता दें कि उस समय की दिल्ली की आप सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार में सहमति न बन पाने से योजना उलझ गई थी। योजना के बीच रेलवे की जमीन आ रही थी। उस समय रेलवे ने इस परियोजना के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया था। मगर अब दिल्ली में भाजपा सरकार आ गई है तो जटिलताएं भी जल्द दूर होने की उम्मीद है।
बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर की परियोजना साल 2014 में बनी
उल्लेखनीय है कि एम्स से एयरपोर्ट तक बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर ले जाने की योजना वर्ष 2014 में बनी थी।लोक निर्माण विभाग का प्रयास था कि फेज-4 यदि पूरा हो जाता है तो मयूर विहार फेज-एक से एयरपोर्ट तक लोगों को सिग्नल फ्री कारिडोर मिल सकेगा। फेज-चार की लंबाई करीब आठ किलोमीटर होगी।
काले खां से एम्स तक सात किमी सिग्नल फ्री कॉरिडोर
वर्तमान में बारापुला फेज एक और बारापुला फेज दो को मिलाकर सराय काले खां से लेकर एम्स तक करीब सात किलोमीटर सिग्नल फ्री कॉरिडोर पर यातायात चल रहा है। बारापुला फेज-तीन के तहत सराय काले खां से लेकर मयूर विहार फेज-एक तक करीब साढ़े किलोमीटर कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जिसे करीब डेढ़ साल में पूरा किया जाना है।
कहां-कहां से गुजरेगी परियोजना
- परियाेजना के लिए विशेषज्ञों ने सुझाव दिया था कि जगह की कमी के चलते आने और जाने के लिए अलग-अलग कारिडोर बनाए जाएं।
- एयरपोर्ट जाने के लिए आइएनए मार्केट के पास एलिवेटेड कॉरिडोर शुरू किया जाए। इसे अरबिंदो मार्ग पर एम्स के सामने से ग्रीन पार्क होते हुए बाहरी रिंग रोड में आईआईटी के पास मिलाया जाए।
- इसके साथ-साथ इस कॉरिडोर को महिपालपुर होते हुए एयरपोर्ट तक ले जाया जाए।
- एयरपोर्ट से बारापुला फेज-दो पर आने के लिए नेल्सन मंडेला मार्ग से अफ्रीका एवेन्यू के पास रिंग रोड के साथ-साथ एम्स के पास आकर इसे बारापुला में मिलाया जाए।
रिंग रेल के साथ इस कॉरिडोर को धौलाकुआं तक ले जाया जाए
- बारापुला फेज-दो के आइएनए मार्केट के छोर से एलिवेटेड कारिडोर रिंग रोड के साथ भीकाजी कामा प्लेस के पास इसका रूट बदला जाए।
- इसे अफ्रीका एवेन्यू के पास बाई ओर मोड़कर बाहरी रिंग रोड तक ले जाया जाए। वहा से इसे एयरपोर्ट तक ले जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।