Bank Holiday In April: दिल्ली-एनसीआर में इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से निपटा लें जरूरी काम
Bank Holiday In April इस माह बैंकों में कई सार्वजनिक अवकाशों के साथ कुल 12 दिन छुट्टियों के हैं। इसलिए अगर बैंक संबंधित काम है तो छुट्टियों के इन दिनों का ध्यान रखकर ही बैंक जाएं। अन्यथा बैंकों से मायूस होकर लौटना पड़ सकता है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। महावीर जयंती के चलते मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे। इस माह बैंकों में कई सार्वजनिक अवकाशों के साथ कुल 12 दिन छुट्टियों के हैं। इसलिए अगर बैंक संबंधित काम है तो छुट्टियों के इन दिनों का ध्यान रखकर ही बैंक जाएं। अन्यथा बैंकों से मायूस होकर लौटना पड़ सकता है।
7 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती
एक अप्रैल शनिवार को जहां बैंकों की क्लोजिंग थी, इस कारण बैंकों में कामकाज नहीं हुआ था। वहीं बीते रविवार को मिलाकर इस माह कुल पांच रविवार और दो शनिवार पड़ रहे हैं। उस दिन तो बैंक बंद रहते ही हैं। इसी तरह चार अप्रैल को महावीर जयंती, सात अप्रैल को गुड फ्राइडे तथा 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह 21 अप्रैल को ईद के त्यौहार को लेकर छुट्टी है।
कितने शनिवार और रविवार
अप्रैल का महीना 30 दिनों का है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में इस महीने में 12 बैंकों में अवकाश रहेगा। जिसमें से 5 रविवार और दो शनिवार शामिल हैं। अप्रैल महीने में 2, 9, 16, 23 और 30 को रविवार है। इसके अलावा 15 अप्रैल और 22 अप्रैल को दूसरा और चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।